Total Pageviews

1135141

Tuesday, June 21, 2022

सी.शार्प में Substring( )

 Substring( )

इसके द्वारा किसी स्ट्रिंग में से character या characters के समूह को निकाल लिया जाता है। इसके लिए हमें वह स्थान बताना होता है जहाँ से characters को grab करना होता है; जैसे:

    

   

इसका एक दूसरे रूप में भी प्रयोग होता है जिसमें हम आरंभ स्थान के साथ-साथ यह भी देते हैं कि कितने अक्षरों को काटना है:


अत: यदि कोई इनपुट देकर उसमें एक स्थान और अक्षर संख्या देने पर उस स्ट्रिंग को काटकर ला देता है:

No comments:

Post a Comment