Total Pageviews

Tuesday, December 31, 2019

UGC-NET भाषाविज्ञान

31 दिसंबर 2019

मैंने दिसंबर 2009 परीक्षा के लिए एम.ए. तृतीय छमाही के दौरान यू.जी.सी.-नेट (भाषाविज्ञान) की थी। यह तैयारी 15 जून 2019 को गाँव से छुट्टियाँ बिताकर वर्धा आने के बाद शुरु हुई और 28 दिसंबर 2009 को परीक्षा देने तक सतत् रूप से चलती रही। इस दौरान मैंने यू.जी.सी. की वेबसाइट पर उपलब्ध भाषाविज्ञान के संपूर्ण सिलेबस का इकाईवार और बिंदुवार नोट्स बनाया। चूँकि उनमें दिए हुए बिंदुओं पर हिंदी में सामग्री कम ही उपलब्ध थी। इसलिए लीला लैब में प्रतिदिन दिनभर अंग्रेजी में ऑनलाइन सर्च करता था और शाम तथा सुबह में हिंदीकरण करते हुए नोट्स बनाता था। इनमें से category-03 की दसों इकाइयों का मैंने फेयर नोट्स बनाया। इसके अलावा कुल लगभग 450 पृष्ठों का रफ नोट्स बनाया।

इस श्रम के पश्चात बड़ों के आशीर्वाद और नियति की अनुकंपा से मैं अपने पहले ही प्रयास में हिंदी माध्यम से भाषाविज्ञान में जे.आर.एफ. हो गया। तब से निरंतर मेरी इच्छा रही कि उस श्रम की सामग्री आगे के विद्यार्थियों/शोधार्थियों के लिए आ सके। इतनी बड़ी सामग्री को टाइप कर पाना संभव नहीं थाक्योंकि बाद में वह काम छोटा लगने लगा और दूसरे कई बड़े काम लगातार आते गए। आज 31 दिसंबर 2019 को जब उस श्रम में 10 वर्ष पूरे हुए हैंतब मैं पी.डी.एफ. के रूप में स्कैन करते हुए वह सामग्री आप सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।

इस संबंध में विनम्र निवेदन है कि इस सामग्री का मूल्यांकन मेरी आज की स्थिति के अनुसार न करते हुए एम.ए. तृतीय छमाही के उस विद्यार्थी के रूप में किया जाएतो गाँव से कॉलेज में पढ़कर वर्धा के बनते हुए विश्वविद्यालय में आया और केवल दो सेमेस्टर की पढ़ाई करके अपनी मेहनत से इसे निर्मित कर रहा था....

 

विषय सूची

यू.जी.सी.नेट भाषाविज्ञान सिलेबस
यू.जी.सी.नेट भाषाविज्ञान Glossary (English-Hindi)

इकाई-01

इकाई-02

इकाई-03

इकाई-04

इकाई-05

इकाई-06

इकाई-07

इकाई-08

इकाई-09

इकाई-10

.............................

एम.ए./एम.फिल. के समय लिखे गए कुछ सेमिनार/टर्म पेपर - 

अन्य-

Ugc letter for old listed journals

 

3 comments:

  1. UGC NET is a professional exam, and this exam is also known as NTA-UGC-NET.
    This test is conducted by a national testing agency, UGC NET exam held twice in a year on behalf of the University grants commission that is UGC.
    This test is conducted to test the eligibility at the national-level for Assistant Professor Post or JRF (Junior Research fellowship) in the top Indian universities or colleges.
    The UGC NET exam consists of two papers, Paper I and Paper II, and both papers have the objective type questions or multiple choice questions that the questions have four options with one correct answer.
    UGC NET
    There must be questions that come to the mind of the candidates who are going to appear in UGC NET exam. In the following, there is important information regarding this exam.

    ReplyDelete
  2. धन्य है आपका परिश्रम और समाज-सेवा। एक बार पुनः बहुत बहुत धन्यवाद सर।🙂

    ReplyDelete