Total Pageviews

1135314

Tuesday, January 2, 2018

त्रिकोण के इर्द-गिर्द टेक्स्टः Quark Xpress या InDesign नहीं, MS Word में

त्रिकोण के इर्द-गिर्द टेक्स्टः Quark Xpress या InDesign नहीं, MS Word में
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
--------------------------------------------------------------------------------
आम तौर पर आपने अखबारों या पत्रिकाओं में ऐसे चित्र देखे होंगे जो दो कॉलमों के बीच में प्लेस किए जाते हैं और उन चित्रों के चारों तरफ टेक्स्ट करीने से जमा हुआ होता है। माना कि MS Word कोई पेजमेकिंग सॉफ़्टवेयर नहीं, लेकिन उसमें भी ऐसा संभव है।
ऐसा करना आसान है- पहले अपना टेक्स्ट लीजिए, अब Layout टैब में जाकर कॉलम पर क्लिक करके दो कॉलम चुन लीजिए। अब Insert में जाकर एक तिकोनी शेप चुनकर उसे दोनों कॉलमों के बीच में प्लेस कर दीजिए। शेप को सलेक्ट रखत हुए Layout>Wrap Text पर क्लिक कर Tight को चुनिए। देखिए टेक्स्ट इस तिकोनी शेप के चारों तरफ आ गया। अब शेप को चुनकर राइट क्लिक कीजिए और Format Shape पर क्लिक कीजिए। अब खुलने वाले Format Picture बॉक्स में Picture or Texture fill पर क्लिक कीजिए और अपनी पसंद का चित्र चुन लीजिए। होगा यह कि वह चित्र इस तिकोनी शेप का बैकग्राउंड बन जाएगा। है ना आसान!

No comments:

Post a Comment