Total Pageviews

1136268

Sunday, January 28, 2018

SCONLI-12 आयोजन

12वाँ भारतीय भाषाविज्ञान विद्यार्थी सम्मेलन

SCONLI-12 (27-28 January, 2018)
भारतीय भाषा संस्थान (CIIL), मैसूर के साथ भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा में 27-28 जनवरी 2018 को आयोजित ‘12वाँ भारतीय भाषाविज्ञान विद्यार्थी सम्मेलन’ (SCONLI-12) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन के लिए कुल 120 शोध-सारांश प्राप्त हुए, जिनमें से 70 को मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुति हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। 22 जनवरी 2018 तक प्राप्त 40 शोधपत्रों को Proceeding में प्रकाशित  किया गया है। इसके पश्चात सम्मेलन की निर्धारित तिथि तक 20 और शोधपत्रों प्राप्त हुए।
विश्वविद्यालय के परम आदरणीय कुलपति महोदय  ने न केवल सम्मेलन के आयोजन की स्वीकृति प्रदान की बल्कि अभिभावक की तरह हमें निरंतर प्रोत्साहित किया। केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL), मैसूर के निदेशक प्रो. डी.जी. राव (Prof. D. G. Rao) ने भी इसकी सहर्ष स्वीकृति दी। केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL), मैसूर से अकादमिक सचिव, डॉ. तारीक़ ख़ान ने सदैव हमारा मार्गदर्शन किया।  कार्यक्रम की तैयारी में भाषा विद्यापीठ के अधिष्ठाता, भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष तथा भाषा विद्यापीठ और अनुवाद अध्ययन विभाग के संकाय-सदस्यों का निरंतर सहयोग रहा। साथ ही भाषा विद्यापीठ और अनुवाद अध्ययन विभाग के उन शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी विभिन्न समितियों में कार्य करके इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 
कार्यक्रम के कुछ चित्र इस प्रकार हैं-










No comments:

Post a Comment