Total Pageviews

Tuesday, February 18, 2025

अन्विति : गृहकार्य (Homework)

गृहकार्य (Homework) : इस कहानी के सभी वाक्यों वाक्य स्तर की अन्विति को रेखांकित करें-

कछुआ और खरगोश की कहानी (1):

§  किसी जंगल में तालाब के किनारे एक खरगोश और एक कछुआ रहते थे।

§  दोनों में अच्छी मित्रता थी।

§  खरगोश को अपनी तेज चाल का घमंड था , इसलिए वह कछुआ की धीमी चाल का मजाक उड़ाता था।

§  एक दिन कछुए ने खरगोश से कहा की तुम मेरा मजाक उड़ाते हो , क्यों न हम दोनों में दौड़ हो जाए ?

§  खरगोश दौड़ने के लिए राजी हो गया।

§  दौड़ प्रारंभ हुई तो खरगोश दौड़कर बहुत आगे निकल गया।

§  उसने देखा कि कछुआ अभी बहुत पीछे रह गया है , तो क्यों न विश्राम कर लिया जाए।

§  तब वह एक पेड़ के नीचे सुस्ताने लगा और वहीं पर सो गया।

§  कछुआ अपनी धीमी चाल से लगातार चलता रहा।

§  वह खरगोश से आगे पहुँच गया।

§  जब खरगोश सोकर उठा तो उसे कछुआ कहीं नजर नहीं आया।

§  वह तेजी से दौड़ा तो उसने देखा कि कछुआ तय स्थान पर पहले ही पहुँच गया था।

§  इससे खरगोश ने अपनी हार मान ली।

कछुआ और खरगोश की कहानी (2):

§  खरगोश और कछुआ दो अच्छे दोस्त थे।

§  एक बार जंगल में सूखा पड़ गया, तो सभी जानवर नदी के पानी की तलाश में चले गए।

§  खरगोश तेज़ी से दौड़ा, लेकिन कछुआ धीरे-धीरे चला।

§  खरगोश को यह देखकर समझ आया कि उसे कछुए की मदद करनी चाहिए।

§  खरगोश नदी तक पहुंचा और कछुए को नदी में ले जाने में उसकी मदद की।

§  इस तरह, दोनों की मित्रता मज़बूत हुई।

 

*************************

उत्तर :

कछुआ और खरगोश की कहानी (1):

§  किसी जंगल में तालाब के किनारे एक खरगोश और एक कछुआ रहते थे

§   दोनों में अच्छी मित्रता थी

§  खरगोश को अपनी तेज चाल का घमण्ड था, इसलिए वह कछुआ की धीमी चाल का मजाक उड़ाता था

§  एक दिन कछुए ने खरगोश से कहा [free] कि तुम मेरा मजाक उड़ाते हो, क्यों न हम दोनों में दौड़ हो जाए ?[passive]

§  खरगोश दौड़ने के लिए राजी हो गया

§  दौड़ प्रारम्भ हुई तो खरगोश दौड़कर बहुत आगे निकल गया

§  उसने देखा [free] कि कछुआ अभी बहुत पीछे रह गया है , तो क्यों न विश्राम कर लिया जाए[passive]

§  तब वह एक पेड़ के नीचे सुस्ताने लगा और वही पर सो गया

§  कछुआ अपनी धीमी चाल से लगातार चलता रहा

§  वह खरगोश से आगे पहुँच गया

§  जब खरगोश सोकर उठा तो उसे कछुआ कहीं नजर नहीं आया

§  वह तेजी से दौड़ा तो उसने देखा [free] कि कछुआ तय स्थान पर पहले ही पहुँच गया था

§  इससे खरगोश ने अपनी हार मान ली

कछुआ और खरगोश की कहानी (2):

§  खरगोश और कछुआ दो अच्छे दोस्त थे.

§  एक बार जंगल में सूखा पड़ गया, तो सभी जानवर नदी के पानी की तलाश में चले गए.

§  खरगोश तेज़ी से दौड़ा, लेकिन कछुआ धीरे-धीरे चला.

§  खरगोश को यह देखकर समझ आया [free] कि उसे कछुए की मदद करनी चाहिए.

§  खरगोश नदी तक पहुंचा और कछुए को नदी में ले जाने में उसकी मदद की.

§  इस तरह, दोनों की मित्रता मज़बूत हुई.

 

************************* 

No comments:

Post a Comment