समुच्चयबोधक (Conjunction) :: अभ्यास :
पहले इस लिंक को खोलकर समुच्चयबोधक (Conjunction) के बारे में पढ़ें-
निम्नलिखित वाक्यों में उचित समुच्चयबोधक का प्रयोग करें-
§ इस कक्षा में लड़का ..... ..... लड़की पढ़ते हैं।
§ तुम आज ..... ..... कल काम पर नहीं आना।
§ आज मैं बीमार हूँ, ..... ..... मुझे छुट्टी चाहिए।
§ मुझे छुट्टी चाहिए, ..... ..... मैं बीमार हूँ।
§ कृपया मेरा काम कर दीजिए, ..... ..... यह बहुत जरूरी है।
§ ..... ..... तुम मेहनत नहीं करोगे, ..... ..... कैसे सफल हो जाओगे।
§ ..... ..... बारिश होती है, ..... ..... यहाँ कीचड़ भर जाता है।
उत्तर :
§ इस कक्षा में लड़का ..... और/तथा ..... लड़की
पढ़ते हैं।
§ तुम आज ..... तथा/और ..... कल काम पर नहीं
आना।
§ आज मैं बीमार हूँ, .....इसलिए ..... मुझे छुट्टी चाहिए।
§ मुझे छुट्टी चाहिए, ..... क्योंकि ..... मैं बीमार हूँ।
§ कृपया मेरा काम कर दीजिए, ..... क्योंकि ..... यह बहुत
जरूरी है।
§ ..... यदि ..... तुम मेहनत नहीं करोगे, ..... तो ..... कैसे सफल हो
जाओगे।
§ .....जब ..... बारिश होती है, ..... तब ..... यहाँ कीचड़ भर
जाता है।
§ .....जैसे ही ..... बारिश होती है, ..... वैसे ही ..... यहाँ
कीचड़ भर जाता है।
§ .....यदि ..... बारिश होती है, ..... तो ..... यहाँ कीचड़ भर
जाता है।
No comments:
Post a Comment