भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग
शब्दकोश शोधन प्रशिक्षण
कार्यशाला
(19-25 जून 2018)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘शब्दकोश शोधन प्रशिक्षण कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अवधि एक सप्ताह है।
इसमें शब्दकोश निर्माण के दौरान होने वाली त्रुटियों के शोधन (proofing) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में शब्दकोश निर्माण के विविध पक्षों,
शुद्ध/अशुद्ध वर्तनी, मानक हिंदी प्रयोग. हिंदी अंग्रेजी अर्थ समतुल्यता संबंधी
विभिन्न बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और अभ्यास तथा परिचर्चा के माध्यम से
प्रायोगिक रूप से कार्य का अनुभव प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला संबंधी महत्वपूर्ण
बिंदु इस प्रकार है-
(1) इच्छुक छात्र एवं शोधार्थी दिनांक 11/06/2018 तक आवेदन फॉर्म विभागीय कार्यालय में जमा करें।
(2) आवेदन फॉर्म जमा करने वाले सभी इच्छुक प्रतिभागियों की दिनांक 15-06-2018 को 12.00
बजे एक बैठक की जाएगी। इसमें चर्चा के बाद पंजीकरण शुल्क जमा किया जाएगा।
(3) भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी का भाषायी ज्ञान रखने वाले प्रतिभागियों को
प्राथमिकता दी जाएगी।
(4) शोधन के लिए प्रतिभागियों को कुछ सामग्री भी प्रदान की जाएगी, इसमें
प्रतिभागियों को उनके कार्य के अनुरूप कुछ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम की प्रस्तावित
रूपरेखा
दिन
|
कार्यक्रम
|
||||||
10:00 – 11:45
|
11:45– 12:00
|
12:00– 01:30
|
01:30-03:00
|
03:00– 04:30
|
04:30-04:45
|
04:45 – 06:00
|
|
1.
|
पंजीकरण
|
चाय
अंतराल
|
उद्घाटन
|
भोजन
अंतराल
|
अभ्यास
|
चाय
अंतराल
|
अभ्यास
|
2.
|
शब्दकोश निर्माण प्रक्रिया
|
परिचर्चा
|
अभ्यास
|
अभ्यास
|
|||
3.
|
शब्दकोश में त्रुटि-शोधन
|
परिचर्चा
|
अभ्यास
|
अभ्यास
|
|||
4.
|
मानक हिंदी प्रयोग
|
परिचर्चा
|
अभ्यास
|
अभ्यास
|
|||
5.
|
शब्दकोश में प्रविष्टि
और एकरूपता
|
परिचर्चा
|
अभ्यास
|
अभ्यास
|
|||
6.
|
परिचर्चा
|
परिचर्चा
|
अभ्यास
|
समापन एवं प्रमाण-पत्र वितरण
|
कार्यक्रम स्थल : कक्ष संख्या-02, भाषा विद्यापीठ,
म.गा.अं.हिं.वि., वर्धा
तिथि : 19-25 जून 2018 – एक सप्ताह
डॉ. धनजी प्रसाद
कार्यशाला संयोजक,
सहा.प्रो. भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा
[पंजीकरण
फॉर्म]
शब्दकोश शोधन प्रशिक्षण
कार्यशाला
(19-25 जून 2018)
1. नाम (Name) :
...........................
2. कोर्स (Course) :
...........................
3. विभाग (Dept.) : ...........................
4. संपर्क नं. (Contact No.) : ........................... 5. ई-मेल (E-mail) : ...........................
6. पता (Address) : ....................................................................................
.....................................................................................
7. पंजीयन शुल्क :
रु. 300/-
नोट: कार्यशाला में
भाषाविज्ञान की पृष्ठभूमि और भोजपुरी, हिंदी, अंग्रेजी का सम्यक ज्ञान रखने वाले शोधार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
(हस्ताक्षर, दिनांक सहित)
No comments:
Post a Comment