poll everywhere का शिक्षण में प्रयोग
इसके लिए सबसे पहले इस
लिंक पर जाएँ-
poll everywhere के माध्यम
से बहुत सारी Live activities की जा सकती हैं, जो teammates, students और friends किसी के लिए भी हो सकती हैं। इसके द्वारा interactive questions करने और participants के साथ लाइव बातचीत करने की सुविधा
प्राप्त होती है।
इसके द्वारा बहुत ही सरलता
से Q&A sessions किए जा सकते हैं, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को include करने की सुविधा
प्राप्त होती है।
साथ ही क्लासरूम एक्टिविटी
के दौरान live audience feedback भी प्राप्त किया जा सकता है। इसमें काम करने के लिए यहाँ बना हुआ Get
Started को क्लिक करें-
Get Started को क्लिक करने
के बाद दो विकल्प मिलते हैं-
(1) Present
with Poll Everywhere
Create your account and start
presenting today
यदि आप presenter हैं तो इस विकल्प का चयन करें और नीचे
दिए गए I'm a presenter -
को क्लिक करें। इसे क्लिक
करने के बाद आपको poll everywhere में अपना एकाउंट बनाना होगा।
(2) Participate in a presentation
दूसरा विकल्प poll everywhere में सहभागिता का है। यदि आप सहभागिता
करना चाहते हैं तो I'm a participant -
को क्लिक करें।
अब (1) Present with Poll
Everywhere की चर्चा करेंगे-
इसमें I'm a presenter को क्लिक करने के बाद निम्नलिखित विंडो खुलती है-
इसमें अकाउंट बनाने के बाद
आप Poll Everywhere में काम करने के लिए तैयार हैं। निम्नलिखित में से अपने विकल्प का चयन करें-
कोई भी विकल्प चुनने पर दो
और विकल्प मिलते हैं-
For one-time use For ongoing use
यहाँ मैं Higher Education विकल्प चुन रहा हूँ, For ongoing use के लिए। जब आप चुनकर आगे बढ़ते हैं तो विभिन्न प्रकार
के प्रश्नों के लिए विकल्प मिलते हैं। उन विकल्पों में से किसी एक का चयन करें और Title
तथा जरूरी विवरण à पाठ/फोटो/यू.आर.एल
आदि भरें। इसके बाद यदि आपने Multiple choice वाले प्रश्न चुने हैं तो options जोड़ें-
प्रश्न और विकल्पों आदि को
भर लेने के बाद Create को
क्लिक करें। इसमें अन्य सुविधाएँ भी हैं,जिनका स्वयं उपयोग करना
सीखें, जैसे-
इसी में नीचे तीन विकल्प
आते हैं-
Edit Export Delete
यदि आपका प्रश्न या पूरी
activity तैयार है तो फिर Export कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रश्न वाली विंडो में निम्नलिखित विकल्प मिलते हैं-
इसमें बाकी सभी का प्रयोग
उनके नाम के अनुसार किया जा सकता है। Activate
को क्लिक करने के बाद आपका प्रश्न या आपकी Activity विद्यार्थियों या सहभागियों के लिए तैयार हो जाती है-
इसमें Activate को क्लिक करने पर आपके प्रश्न या पोल
का link भी आता है, जैसे- मेरे प्रश्न/पोल
का लिंक इस प्रकार है-
इस पर जाकर आप मेरे poll में किए गए प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं।
सहभागियों को स्क्रीन इस प्रकार से उपलब्ध होती है-
इसमें सहभागी के रूप में
पहले विकल्प का चयन किया गया है। एक दूसरी जगह से दूसरे विकल्प का चयन किया गया है।
जैसे-जैसे उत्तर मिलते जाते हैं, वैसे-वैसे
सूचना आपके स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगती है-
इसमें दो लोगों के दो response – A और B 50%-50% दिखाई पड़ रहे हैं। इस प्रकार Poll Everywhere द्वारा आसानी से कार्य किया जा सकता है। इसमें 1000
तक participants जोड़े जा सकते हैं।