आपका इंटरनेट, आपकी लैंग्वेज में:अब अपनी लोकल भाषाओं में भी कर सकेंगे इंटरनेट एक्सेस, फूड-एंटरटेनमेंट और एजुकेशन जैसे कंटेंट अपनी भाषा में देखने का विकल्प
नई दिल्लीएक घंटा पहले
यूजर्स अपनी लोकल भाषा में सूचनाओं को पाने में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं। 
- इस साल के अंत तक भारत में करीबन 70 प्रतिशत यूजर्स अपनी लोकल भाषा में इंटरनेट का एक्सेस कर पाएंगे
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 40 प्रतिशत यूजर्स मीम्स, वीडियो, इमेजेस आदि को लोकल भाषा में पसंद करते हैं
इस साल के अंत तक भारत में करीबन 70 प्रतिशत यूजर्स अपनी लोकल भाषा में इंटरनेट का एक्सेस कर सकते हैं। यह देश में डिजिटल कंटेंट खपत के आधार पर होगा। यह एक्सेस लोकल और क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा सकता है। यह जानकारी वैट कंसल्ट की एक रिपोर्ट में दी गई है।
इंटरनेट के उपयोग करने की आदत में काफी तेजी से बदलाव आया है
 पूरा पढ़ें
https://www.bhaskar.com/business/news/by-december-2020-close-to-70-of-all-internet-users-will-access-the-internet-in-their-local-languages-watconsult-127539953.htmla
 

 
 
No comments:
Post a Comment