क्षेत्र भाषाविज्ञान संबंधी प्रमुख उपकरण (Tools)
क्षेत्र भाषाविज्ञान में भाषा डॉक्यूमेंटेशन (language documentation), विश्लेषण (analysis), और संरक्षण (preservation) के लिए काम किया जाता है। अतः
इसमें भाषायी सामग्री को संग्रहीत (collect) करने, उसका लिप्यंकन (transcribe)
करने, विश्लेषण करने (analyze)
और संरक्षित करने के लिए विविध
प्रकार के अनेक उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है। इन्हें वर्गीकृत रूप में निम्नलिखित
प्रकार से समझ सकते हैं-
रिकॉर्डिंग संबंधी उपकरण (Recording Devices):
इसके अंतर्गत मुख्य रूप से दो प्रकार के उपकरण आते हैं -
डिजिटल आवाज रिकॉर्डर (Digital Voice Recorders): इसका कार्य विविध प्रकार से आवाज की रिकॉर्डिंग करना होता है, जिससे भाषा संबंधी डाटा की प्राप्ति की जा सके।
वीडियो कैमरा (Video Cameras): इनके माध्यम से विजुअल रिकॉर्डिंग संबंधी कार्य होता है, जिससे संबंधी समुदाय की गैरभाषिक संप्रेषण (non-verbal
communication) संबंधी युक्तियों, भाव-भंगिमाओं (gestures) और सांस्कृतिक गतिविधियों को
संग्रहित किया जाता है।
डाटा प्रबंधन और विश्लेषण सॉफ्टवेयर (Data
Management and Analysis Software):
इस प्रकार के कुछ सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं-
ELAN (EUDICO Linguistic Annotator): A software tool for creating and managing
annotations of video and audio recordings, used extensively for linguistic
transcription and analysis.
Praat: Software for
analyzing speech sounds (phonetics) and acoustic properties of speech, helpful
in studying phonology and phonetics.
Toolbox (FieldWorks Language Explorer): A software suite for lexical and grammatical
analysis, particularly useful for managing linguistic data in dictionary and
text formats.
क्षेत्र कार्य के लिए नोटबुक और
डायरी (Field Notebooks and Diaries):
क्षेत्र भाषाविज्ञान में भाषायी समुदाय के बीच जाकर काम
करते समय व्यक्ति को अपने साथ नोटबुक और डायरी रखना आवश्यक होता है, जिससे वह महत्वपूर्ण बिंदुओं आदि को नोट कर सके।
शब्दकोशीय डेटाबेस (Lexical Databases):
क्षेत्र भाषाविज्ञान में जिस भाषा के लिए कार्य किया जा रहा
होता है उसे भाषा के शब्दकोशीय डेटाबेस का निर्माण किया जाता है। इस निर्माण में
कुछ सॉफ्टवेयर उपयोगी हो सकते हैं, जैसे-
FLEx (FieldWorks Language Explorer): Software for building and managing lexical
databases, facilitating the organization and analysis of lexical data.
भौगोलिक सूचना प्रणाली संबंधित
उपकरण (GIS- Geographic Information System Tools):
जिस भाषण समुदाय के लिए कार्य किया जा रहा है, उस भाषा की बोलने वालों की भौगोलिक सूचना के लिए नक्शा अथवा गूगल मैप आदि का
भी प्रयोग कर सकते हैं।
भाषा डॉक्यूमेंटेशन किट (Language Documentation Kits):
किसी नई अथवा आदिवासी भाषा पर काम करने के लिए जरूरी
सामानों को संग्रहित कर उनकी एक उन्हें एक किट में रख लिया जाता है, जिस भाषा डॉक्यूमेंटेशन किट कहते हैं।
अनुवाद और पाठ विश्लेषण
सॉफ्टवेयर (Translation and Text Analysis
Software):
आवश्यकता अनुसार
अनुवाद और पाठ विश्लेषण सॉफ्टवेयर का भी प्रयोग कर सकते हैं।
मानववैज्ञानिक और सांस्कृतिक
डॉक्यूमेंटेशन उपकरण (Ethnographic and
Cultural Documentation Tools):
भाषायी समुदाय की सांस्कृतिक गतिविधियों और परंपरा आदि को
समझने के लिए ऐसा कुछ उपकरण प्रयोग में ले जा सकते हैं।
डेटा संरक्षण प्लेटफार्म (Deta Preservation Platforms):
भाषाई डाटा के संग्रह और विश्लेषण के पश्चात उसके संरक्षण
हेतु विविध प्रकार के प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाता है।
No comments:
Post a Comment