रंजक क्रिया प्रयोग से संदर्भ के अनुसार भाव में परिवर्तन
रंजक क्रियाओं का वाक्य में प्रयोग करने पर सदैव एक ही अर्थ नहीं मिलता है, बल्कि संदर्भ के अनुसार अलग-अलग अर्थ भी मिल सकते हैं। इसे ‘लेना’ रंजक क्रिया के माध्यम से
निम्नलिखित तीन उदाहरणों द्वारा समझ सकते हैं -
बच्चा सामान रख ले रहा है => (सामर्थ्य बोध)
चोर रख ले रहा है => (तात्कालिकता बोध)
मैंने रख लिया => (पूर्णता बोध)
इस प्रकार हम देख सकते हैं कि एक ही रंजक क्रिया का अलग-अलग वाक्य में प्रयोग
होने पर संदर्भ के अनुसार भाव बदल रहा है।
No comments:
Post a Comment