Total Pageviews

Sunday, March 21, 2021

Linguistics in EPG Pathasala

  Go to this link-

http://epgp.inflibnet.ac.in/Home/ViewSubject?catid=22

After opening the link you will go to this page-

Here select a name of paper under 'Paper' and the name of Module under 'Module' as shown below--




अंग्रेजी माध्यम से भाषाविज्ञान की ई.पीजी. पाठशाला सामग्री

 इसके लिए निम्नलिखित लिंक पर जाएँ-

http://epgp.inflibnet.ac.in/Home/ViewSubject?catid=22

इसे क्लिक करने पर निम्नलिखित पेज खुलता है-

इसमें Paper के अंतर्गत किसी प्रश्नपत्र का चयन करें और उसके बाद Module के अंतर्गत उस प्रश्नपत्र के किसी मॉड्यूल को चुनें, जैसे-




Tuesday, March 16, 2021

उच्च शिक्षा वाले केंद्रीय संस्थानों में ओबीसी की आधी से ज़्यादा सीटें ख़ाली: रमेश पोखरियाल निशंक

 उच्च शिक्षा वाले केंद्रीय संस्थानों में ओबीसी की आधी से ज़्यादा सीटें ख़ाली: रमेश पोखरियाल निशंक

BBC विशेष

महिला

केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि देश के उच्च शिक्षा के केंद्रीय संस्थानों में आरक्षित श्रेणी के कितने-कितने पद ख़ाली हैं.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि उच्च शिक्षा वाले केंद्रीय संस्थानों में अन्य पिछड़ी जाति यानी ओबीसी के लिए आरक्षित अध्यापकों की आधी से ज़्यादा सीटें ख़ाली हैं तो वहीं एससी-एसटी यानी अनुसूचित जाति और जनजाति श्रेणी में 40 फ़ीसदी सीटें ख़ाली हैं.

तीन कांग्रेस सांसदों ने इस पर उनसे सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने जवाब दिया.

इनसे अलग प्रबंधन के लिए बेहद प्रसिद्ध भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम में 60 फ़ीसदी से अधिक ओबीसी और एससी श्रेणी के पद ख़ाली हैं. वहीं, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 80 फ़ीसदी से अधिक आरक्षित पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है.

इसका अर्थ है कि एसटी के लिए आरक्षित 24 पदों में से सिर्फ़ पाँच पर नियुक्ति हुई है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने केवल ग़ैर-अध्यापक पदों का आँकड़ा मुहैया कराया है. ऐसा माना जा रहा है कि आईआईटी और आईआईएम अपने यहाँ शिक्षकों के कोटे की सीमा में छूट देने की सिफ़ारिश कर रहा है.

प्रदर्शन

प्रोफ़ेसर के पद हैं सबसे अधिक ख़ाली

कांग्रेस सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफ़ेसर के पद सबसे अधिक ख़ाली हैं.

42 विश्वविद्यालयों में एसटी के लिए आरक्षित 709 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पदों में से 500 भर चुके हैं. अगर प्रोफ़ेसरों के पद की बात करें तो एसटी के लिए आरक्षित 137 पदों में से सिर्फ़ 9 ही भरे हैं. इसका अर्थ हुआ कि 93% अब भी ख़ाली हैं.

पूरा पढ़ें-

https://www.bbc.com/hindi/india-56411055

Monday, March 15, 2021

पालि भाषा sample.तथागत बुद्ध परिचय

 🌹 नरसींह-गाथा 🌹


जब अपने पिता राजा शुद्धोधन के आग्रह पर भगवान बुद्ध कपिलवस्तु पधारे थे, उस समय राहुल-माता यशोधरा ने राहुल को इन्हीं शब्दों में तथागत का परिचय दिया था।


🍂चक्कवरङ्कितरत्त-सुपादो,

     लक्खणमण्डितआयतपण्हि ।

     चामरछत्तविभूसितपादो,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो ॥१॥🍂


🌷जिनके रक्तवर्ण चरण चक्र से अलंकृत हैं, जिनकी लंबी एड़ी शुभ लक्षण वाली है, जिनके चरण पर चंवर तथा छत्र अंकित हैं, जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं ॥१॥🌷


🍂सक्यकुमारवरो सुखुमालो,

     लक्खणचित्तिकपुण्णसरीरो।

     लोकहिताय गतो नरवीरो,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो॥२॥🍂


🌷जो कुमार श्रेष्ठ शाक्य सुकुमार हैं, जिनका संपूर्ण शरीर सुंदर लक्षणों से चित्रित है, नरों में वीर, जिन्होंने लोक-हित के लिए गृह-त्याग किया है; जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥२॥🌷


🍂पुण्णससङ्कनिभो मुखवण्णो,

     देवनरान पियो नरनागो।

     मत्तगजिन्दविलासितगामी,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो ॥३॥🍂


🌷जिनका मुख पूर्ण चंद्र के समान प्रकाशित है, जो नरों में हाथी के समान हैं तथा सभी देवाताओं और नरों के प्रिय हैं, जिनकी चाल मस्त गजेंद्र की सी है; जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥३॥🌷


🍂खत्तियसम्भवअग्गकुलीनो,

     देवमनुस्सनमस्सितपादो।

     सीलसमाधिपतिहितचित्तो,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो॥४॥🍂


🌷नरों के प्रिय हैं, जिनकी चाल मस्त गजेंद्र जो अग्र क्षत्रिय कुलोत्पन्न हैं, जिनके चरणों की सभी देव और मनुष्य वंदना करते हैं, जिनका चित्त शील-समाधि में सुप्रतिष्ठित है; जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥४॥🌷


🍂आयतयुत्तसुसण्ठितनासो,

     गोपखुमो अभिनीलसुनेत्तो।

     इन्दधनुअभिनीलभमूको,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो ॥५॥🍂


🌷जिनकी नासिका चौड़ी तथा सुडौल है, बछिया की सी जिनकी बरौनियाँ हैं, जिनके नेत्र सुनील वर्ण हैं, जिनकी भौहें इन्द्र धनुष के समान हैं, जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं ॥५॥🌷


🍂वसुबट्ट-सुसण्ठित-गीवो,

     सीहहनु मिगराजसरीरो।

     कञ्चनसुच्छवि उत्तमवण्णो,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो ॥६॥🍂


🌷जिनकी ग्रीवा गोलाकार है, सुगठित है, जिनकी ठोड़ी सिंह के समान है तथा जिनका शरीर मृगराज के समान है, जिनका वर्ण सुवर्ण के समान उत्तम है; जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥६॥🌷


🍂सिनिद्धसुगम्भीरमञ्जुसुघोसो,

     हिङ्गुलबद्ध-सुरत्तसुजिव्हो।

     वीसति वीसति सेतसुदन्तो,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो ॥७॥🍂


🌷जिनकी वाणी स्निग्ध, गंभीर, सुंदर है; जिनकी जिह्वा सिंदूर के समान रक्त-वर्ण है, जिनके मुँह में श्वेत वर्ण के बीस-बीस दांत हैं; जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥७॥🌷


🍂अञ्जनवण्णसुनीलसुकेसो,

     कञ्चनपट्टविसुद्धनलाटो।

     ओसधिपण्डरसुद्धसुउण्णो,

     एस हि तुव्ह पिता नरसीहो ॥८॥🍂


🌷जिनके केश सुरमे के समान नीलवर्ण हैं, जिनका ललाट स्वर्ण के समान विशुद्ध है, जिनके भौंहों के बीच के बाल औषधि तारे के समान हल्का पीला है, जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥८॥🌷


🍂गच्छति नीलपथे विय चन्दो,

     तारगणापरिवेठितरूपो।

     सावकमज्झगतो समणिन्दो,

     एस हि तुम्ह पिता नरसीहो॥९॥🍂


🌷जो आकाश में चन्द्रमा की भांति बढ़े जा रहे हैं, जो (श्रमणेन्द्र) अपने श्रावकों से उसी प्रकार घिरे हुए हैं जैसे चंद्रमा तारों से, जो नरों में सिंह हैं, यही तेरे पिता हैं॥९॥🌷


- सारत्थ. टी. ३.२२१-२२३, 

राहुलवत्थुकथावण्णना

🙏🙏🙏

Monday, March 8, 2021

हिंदी भाषा का समाजशास्त्र, रवीन्द्रनाथ श्रीवास्तव














 

पांडेय शशिभूषण शीतांशु


 

मुरारी लाल उप्रेती


 

भाषा सर्वेक्षण : सिद्धांत और व्यवहार, विषय सूची












 

भाषा सर्वेक्षण : सिद्धांत और व्यवहार, मुरारी लाल उप्रेती