विदेशी भाषा में निबंध लिखने पर ध्यान रखने योग्य बातें
1. विषय ज्ञात और सरल होना चाहिए ।
कुछ विषयों के उदाहरण इस प्रकार हैं-
(1) मेरा देश भारत/ जापान/ Left/ कोरिया या जो भी आपके देश का नाम है।
(2) कोई त्यौहार जिसका विद्यार्थी को अनुभव हो, जैसे- दीपावली, होली, क्रिसमस आदि।
(3) मेरी कक्षा- आपकी कक्षा में जो भी पढ़ाया जाता है, उसका विषय दे सकते हैं, जैसे- मेरी हिंदी कक्षा, मेरी व्याकरण की कक्षा, मेरी योग कक्षा आदि।
(4) किसी यात्रा का वर्णन भी कर सकते हैं, जै-से मेरी जापान यात्रा, मेरी भारत यात्रा, मेरी दिल्ली यात्रा आदि।
(5) अन्य कोई सहज विषय ले सकते हैं, जैसे- गाय, मोबाइल फोन, फेसबुक आदि।
2. निबंध में यथासंभव छोटे वाक्य का प्रयोग करना चाहिए। भाषा का अच्छा ज्ञान हो तो बड़े वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।
3. निबंध लिखते समय ध्यान रखें कि घटनाएं क्रम से प्रस्तुत हो रही हैं या नहीं। क्रम से प्रस्तुत होना आवश्यक है।
4. विदेशी भाषा में निबंध लेखन का आरंभ वर्णनात्मक निबंध से करना चाहिए, क्योंकि इनका लेखन सरल होता है।
No comments:
Post a Comment