Total Pageviews

Tuesday, November 12, 2024

भाषा प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम सूचना

 भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के *स्वयं (SWAYAM)* पोर्टल में *भाषा प्रौद्योगिकी का परिचय*  बहुविषयी हिंदी माध्यम पाठ्यक्रम का *जनवरी,  2025 सत्र में प्रवेश पाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है* ।  

यह निः शुल्क पाठ्यक्रम है।  15 सप्ताह (13 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 तक) के इस पाठ्यक्रम में कुल 48 पाठ हैं और इसके लिए निर्धारित क्रेडिट 5 हैं।  पाठ्य-सामग्री (वीडियो व पाठ तथा अन्य) अध्ययनार्थ दि. 13 जनवरी 2025 से  उपलब्ध हो जाएगी।  पंजीकरण के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। 

इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों के अलावा अद्यतन ज्ञान हासिल करने के लिए शिक्षक, व्यवसायी, कोई भी उत्साही शामिल हो सकते हैं।

 इस *निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम* में आप अभी शामिल हो सकते हैं। पंजीकरण के लिए  आपका हार्दिक स्वागत है। 

 *पंजीकरण लिंक:* 

https://onlinecourses.swayam2.ac.in/cec25_lg04/preview

स्रोत : सोशल मीडिया से प्राप्त

No comments:

Post a Comment