Total Pageviews

Wednesday, November 6, 2024

हिंदी सर्वनाम और उनके रूपों की सूची /रूपावली

हिंदी के सर्वनाम :

मैं हम तू तुम आप वह वे यह ये जो

रूपावली निर्माण :

(1) हिंदी सर्वनामों के रूप उनके साथ परसर्ग जोड़ने पर बनते हैं। हिंदी के परसर्ग इस प्रकार हैं-

ने, को, से, में पर, का (की/के = रा/री/रे)

सर्वनाम और परसर्ग योग का उदाहरण :

मैं + ने => मैंने

मैं (मुझ) + को => मुझके, मुझे

(2) सर्वनामों के साथ हीजोड़ने पर भी उनका रूप बनता है, जैसे- मैं (मुझ) + ही = मुझी

हिंदी सर्वनाम और उनके रूपों की सूची :

                       ने     को                 से     का/की/के        में    पर    ही

                                                              रा/री/रे

मैं [PR](11): मैं, मैंने, मुझको, मुझे, मुझसे, मेरा, मेरी, मेरे, मुझमें, मुझपर, मुझी

हम [PR](11): हम, हमने, हमको, हमें, हमसे, हमारा, हमारी, हमारे, हममें, हमपर, हम्हीं

तू [PR](11): तू, तूने, तुझको, तुझे, तुझसे, तेरा, तेरी, तेरे, तुझमें, तुझपर, तुझी

तुम [PR](11): तुम, तुमने, तुमको, तुम्हें, तुमसे, तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे, तुममें, तुमपर, तुम्हीं

आप [PR](09): आप, आपने, आपको, आपसे, आपका, आपकी, आपके, आपमें, आपपर

वह [PR](13): वह, उस, उसने, उसको, उसे, उससे, उसका, उसकी, उसके, उसमें, उसपर, उसी, वही

वे [PR](12): वे, उन, उन्होंने, उनको, उन्हें, उनसे, उनका, उनकी, उनके, उनमें, उनपर, उन्हीं

यह [PR](13): यह, इस, इसने, इसको, इसे, इससे, इसका, इसकी, इसके, इसमें, इसपर, इसी, यही

ये [PR](12): ये, इन, इन्होंने, इनको, इन्हें, इनसे, इनका, इनकी, इनके, इनमें, इनपर, इन्हीं

जो [PR](21): जो, जिस, जिसने, जिसको, जिसे, जिससे, जिसका, जिसकी, जिसके, जिसमें, जिसपर, जिन, जिन्होंने, जिन्हें, जिनसे, जिनका, जिनकी, जिनके, जिनमें, जिनपर, जिन्हीं

नोट : जो सर्वनाम के तिर्यकरूप एकवचन और बहुवचन दोनों में बनते हैं, इसलिए इसके रूपों की संख्या अधिक हो जाती है।

PR = Pronoun

मैं सर्वनाम के साथ रूपों का वाक्य में प्रयोग :

मैं => मैं आम खा रहा हूँ।

मैंने => मैंने आम खाया।

मुझको => मुझको आम खाने के लिए चाहिए।

मुझे => मुझे आम खाने के लिए चाहिए।

मुझसे => मुझसे आम नहीं माँगना।

मुझमें => मुझमें इतनी बुद्धि नहीं है।

मुझपर =>  मुझपर इतना बोझ मत डालो।

मेरा => मेरा काम हो जाएगा।

मेरी => मेरी लड़की का काम कर दीजिए ।

मेरे => मेरे काम के बारे में आपने क्या सोचा।

मुझी => हर बात मुझी से क्यों कहते हो?

 

हम सर्वनाम के साथ रूपों का वाक्य में प्रयोग :

हम => हम आम खा रहे हैं।

हमने => हमने आम खाया।

हमको => हमको आम खाने के लिए चाहिए।

हमें => हमें आम खाने के लिए चाहिए।

हमसे => हमसे आम नहीं माँगना।

हममें => हममें इतनी बुद्धि नहीं है।

हमपर =>  हमपर इतना बोझ मत डालो।

हमारा => हमारा काम हो जाएगा।

हमारी => हमारी लड़की का काम कर दीजिए ।

हमारे => हमारे काम के बारे में आपने क्या सोचा।

हम्हीं => हर बात हम्हीं से क्यों कहते हो?

 अभ्यास : इसी प्रकार अन्य सर्वनामों के साथ स्वयं वाक्य बनाएँ। 


No comments:

Post a Comment