Total Pageviews

Sunday, November 10, 2024

प्रभेदक लक्षण (Distinctive features)

 प्रभेदक लक्षण (Distinctive features)

 वह लक्षण या विशेषता जिसके आधार पर दो ध्वनियाँ भिन्न-भिन्न हो जाती हैं या दो ध्वनियों के बीच अंतर बताया जा सकता है, प्रभेदक लक्षण कहलाती है।

 उदाहरण 

प्राणत्व (Aspiration)

 इसका अर्थ है- किसी ध्वनि के उच्चारण में लगने वाले वायु की मात्रा। इस आधार पर दो भेद किए जा सकते हैं-

 अल्पप्राण                  महाप्राण 

(unaspirated)    (aspirated)

     क ख           ग घ

No comments:

Post a Comment