भाषा सांस्कृतिक या जैविक हस्तांतरण
भाषा की प्रमुख विशेषताओं में से एक विशेषता यह बताई जाती रही है कि भाषा
सांस्कृतिक संचरण (Cultural Transmission) या सांस्कृतिक
हस्तांतरण (Cultural Inheritance) है। इसके अनुसार मानव
भाषा एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी को समाज और संस्कृति के माध्यम से हस्तांतरित की
जाती है। इसका कोई भी जैविक कारक नहीं होता, बल्कि मानव शिशु
जन्म के पश्चात अपने परिवेश से भाषा सीखता है। इसी बात को व्यवहारवादी
भाषावैज्ञानिकों ने कहा कि भाषा मानव व्यवहार द्वारा सीखी जाती है। यद्यपि इसके
विरोध में मनोवादियों और संज्ञानवादियों ने कहा कि भाषा को मानव शिशु भले ही समाज
से इनपुट मिलने के बाद व्यवहार के माध्यम से सीखता है, किंतु भाषा को अर्जित करने की क्षमता उसके अंदर अंतर्निहित (इनबिल्ट) होती है।
इसे ही सुप्रसिद्ध अमेरिकी भाषाविद नोएम चाम्स्की ने भाषा अर्जन युक्ति (Language Acquisition
Device- LAD) का नाम दिया।
यह बात वर्तमान में चूहे पर किए गए एक प्रयोग से भी सिद्ध हुई है, जिसमें चूहों के जीनोम में कुछ परिवर्तन किया गया और वैज्ञानिकों ने पाया कि
उनकी आवाज प्रस्तुत करने की क्षमता सामान्य की तुलना में बहुत अधिक बढ़ गई। इस
रिसर्च के बारे में और अधिक निम्नलिखित लिंक पर पढ़ें –
“Humanized” mice: what this
genetic experiment reveals is beyond belief
June
16, 2025 by Futura Team
A
groundbreaking genetic discovery is radically changing our understanding of
human language. Researchers have successfully introduced a gene unique to
humans into mice, leading to extraordinary vocal changes in these rodents.
Could these unprecedented vocalizations provide insights into the evolution of
human communication? The implications of this experiment are both fascinating
and ethically complex.
With
this groundbreaking scientific experiment, the line between humans and animals
has become even more blurred. Scientists have managed to genetically modify
mice by inserting a human gene linked to language. The results were far beyond
their initial expectations and have opened new possibilities for understanding
the evolutionary origins of human communication. This recent genetic
manipulation reveals how a tiny variation in our DNA may have played a key role in the
emergence of our unique linguistic abilities.
पूरा पढ़ने के लिए उपर्युक्त लिंक को क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment