यदि व्हाट्सएप में किसी के द्वारा भेजा गया कोई लिंक क्लिक करते ही किसी ऐप में खुल जा रहा है जिसमें आप नहीं चाहते हैं तो इसके लिए सेटिंग में जाकर उस ऐप को खोलिए और clear default preferences को क्लिक करके सारा डिफॉल्ट क्लियर कर दीजिए। इसके बाद आप जिस ऐप में चाहें उसमें खोल सकते हैं।
उदाहरण के लिए जब मुझे कोई लोकेशन लिंक भेज रहा था तो वह क्लिक करते ही ओला में खुल जा रहा था। इसे हटाने के लिए मैंने सेटिंग में जाकर ओला ऐप खोला तथा Clear default preferences को क्लिक कर दिया। अब मैं लिंक को किसी भी दूसरे एप में खोल सकता हूँ।
ओला में पहले इस प्रकार से क्लियर करें -
अब लिंक को क्लिक करने पर ऐसा आएगा -
अब आप मन चाहे एप को चुन सकते हैं।
No comments:
Post a Comment