Total Pageviews

Thursday, July 17, 2025

ए.आई. के लिए बंदर जैसे होंगे हम...

      तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है। 21वीं शताब्दी का युग कृत्रिम बुद्धिमत्ता का युग है। इसमें पीछे रहने का मतलब है कि हो सकता है कि आने वाली पीढियों के लिए हम बंदर मात्र रह जाएँ। इसलिए आधुनिक मानव सभ्यता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आवश्यक है कि हमें कृत्रिम बुद्धि के अनुप्रयोग और विकास प्रक्रिया दोनों का प्रचुर मात्रा में ज्ञान हो। कम से कम हमारे बच्चों के लिए तो यह अतिआवश्यक है, क्योंकि आने वाले समय में लगभग सभी प्रकार की पारंपरिक नौकरियाँ और व्यवसाय खत्म हो जाएँगे। इसलिए मुख्य धारा में केवल वही लोग बचेंगे, जिनके पास कृत्रिम बुद्धि का ज्ञान ज्ञान होगा तथा उस स्तर तक सोचने की क्षमता रख सकेंगे। इसलिए हम सबके लिए अपनी आने वाली पीढ़ियाँ के लिए आवश्यक है कि अपने आप को कृत्रिम बुद्धि के ज्ञान तक अध्ययन करें। 

कृत्रिम बुद्धि के बारे में यह समाचार बहुत डराने वाला है-




मेरा मानना है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें अपने आप को अद्यतन करना है। इसके लिए सुविधा भी अब ऑनलाइन सहज रूप में उपलब्ध होती जा रही है, क्योंकि उसी के समानांतर यह दूसरा समाचार भी देखा जा सकता है।


कॉलेज-स्टूडेंट्स को ₹19,500 का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा गूगल:AI प्रो प्लान में 2 TB स्टोरेज, Veo 3 भी मिलेगा; जानें इसे क्लेम करने की प्रोसेस

गुगल अब भारतीय कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने प्रीमियम गूगल AI प्रो प्लान का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देगा। इसकी कीमत 19,500 रुपए सालाना है। ये 18 साल से ऊपर के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है। ऑफर 15 सितंबर 2025 तक वैलिड है।

इस प्लान में स्टूडेंट्स को जेमिनी 2.5 Pro जैसे एडवांस्ड AI टूल्स, 2TB क्लाउड स्टोरेज से लेकर वीडियो बनाने के लिए Veo 3 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यहां हम सवाल-जवाब में पूरी डिटेल्स बता रहे हैं..

सवाल 1: इस Gemini AI Pro प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

जवाब: इस प्लान में शामिल है…

  • जेमिनी 2.5 Pro: ये गुगल का सबसे पावरफुल AI मॉडल है। ये निबंध लिखने, कोडिंग प्रॉब्लम सॉल्व करने, एग्जाम की तैयारी और यहां तक कि जॉब इंटरव्यू की प्रैक्टिस में मदद करता है।
  • 2TB क्लाउड स्टोरेज: गूगल ड्राइव, फोटोज और जीमेल में यह स्टोरेज इस्तेमाल होता है। स्टूडेंट्स इसकी मदद से असाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट्स और दूसरी फाइल्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
  • Veo 3 फास्ट: यह AI-पावर्ड टूल टेक्स्ट और इमेज से 8 सेकंड की फोटोरियलिस्टिक वीडियो बना सकता है। इसमें डायलॉग और साउंड इफेक्ट्स भी शामिल होंगे। यह क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में काम आएगा।
  • पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ- 
  • https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/google-premium-ai-tools-free-to-college-students-135459372.html

No comments:

Post a Comment