हॉकेट (C. F. Hockett)
हॉकेट ने भाषा के स्वनिमिक, रूपिमिक और वाक्य स्तरों पर काम किया और ‘A Manual of Phonology’ (1955) तथा ‘A Course in Modern Linguistics’ (1958) पुस्तकों की रचना की। इस क्रम में 1954 ई. में प्रकाशित उनका एक आलेख ‘Two Models of Grammatical Description’ भी महत्वपूर्ण है, जिसमें सुप्रसिद्ध ‘Item and Arrangement’ (मद एवं विन्यास) तथा ‘Item and Process’ (मद एवं प्रक्रिया) सिद्धांत दिए गए हैं।
Item and Arrangement (मद एवं विन्यास)
जब किसी भाषिक रचना के निर्माण में एक से अधिक मदों का प्रयोग किया जाता है, तो उन्हें और उनकी व्यवस्था को विश्लेषित करने की व्यवस्था ‘Item and Arrangement’ (मद एवं विन्यास) है।
उदाहरण-
शब्द मद-1 + मद2
भाषाएँ- भाषा + एँ
सड़कों – सड़क + ओं
Item and Process (मद एवं प्रक्रिया)
कुछ भाषिक रचनाओं के निर्माण में एक से अधिक मदों के योग के साथ कोई प्रक्रिया भी होती है। ऐसी रचनाओं का विश्लेषण करते हुए उनमें लगें हुए मदों के साथ उनके निर्माण की प्रक्रिया भी बतानी होती है।
उदाहरण-
शब्द मद-1 + मद2 प्रक्रिया
कौए - कौआ + ए (आ>ए)
लड़कों – लड़का + ओं (आ>ओं)
No comments:
Post a Comment