Total Pageviews

Sunday, June 7, 2020

मूडल (Moodle) साइट का निर्माण और शिक्षण में प्रयोग


मूडल (Moodle) साइट का निर्माण और शिक्षण में प्रयोग
(1) मूडल : एक परिचय
मूडल एक विश्वप्रसिद्ध learning management system है। इसके द्वारा हम online learning site का निर्माण करते हैं, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सामग्री ऑनलाइन बिना किसी बाधा के अध्येताओं को उपलब्ध कराई जा सकती है। यह एक तरह से ऑनलाइन क्लासरूम बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी प्रमुख बातों को वेबसाइट पर इस प्रकार से रेखांकित किया गया है-
·       Build your site easily
·       Choose from a range of activities and educational tools
·       Add assessments and custom certificates
·       Communicate with your students in real-time with a powerful video conference tool
·       Mobile-ready, so your students can learn from their mobile devices
यह एक paid प्लेटफॉर्म है, जहाँ प्रतिवर्ष के हिसाब से निर्धारित शुल्क चुकाकर आप अपना क्लासरूम बना सकते हैं। मूडल का प्रयोग समझने के लिए अथवा इस पर अपना क्लासरूम बनाने के लिए एक महीने की निःशुल्क सुविधा मिलती है। अतः आप पहले उसके माध्यम से सीख सकते हैं।
(2) मूडल में लर्निंग साइट का निर्माण-
इस पर अपनी लर्निंग साइट के निर्माण के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाएँ-
(या गूगल सर्च इंजन में moodle सर्च भी कर सकते हैं)
इस पर जाने के बाद होम विंडो इस प्रकार खुलती है-

इसमें GET STARTED TODAY पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अगली विंडो खुलती है, जिसमें Start building your online learning site in minutes नाम से खुलता है। इसमें भी GET STARTED को क्लिक करें। चूँकि मूडल का प्रयोग करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। इसलिए GET STARTED पर क्लिक करने पर वह यहाँ ले जाएगा, जहाँ चार अलग-अलग प्लॉन हैं-
Choose the plan that's right for you
Starter
$80 AUD /Year
50 users
200MB storage
Mini
$250 AUD /Year
100 users
200MB storage
Small
$500 AUD /Year
200 users
400MB storage
Medium
$1000 AUD /Year
500 users
1GB storage
एक महीने के निःशुल्क ट्रायल का प्रयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
इसे क्लिक करने के बाद खुलने वाली विंडो में तीन विकल्प इस प्रकार मिलते हैं-

इसमें Create a new account पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक चरणों का पालन करते हुए अपना एकाउंट बनाएँ। इसके पाँच चरण होते हैं-
  • पहले चरण में अपना व्यक्तिगत विवरण भरें।
  • दूसरे चरण में अपनी MoodleCloud site का नाम और अन्य विवरण भरें। जब आप साइट का नाम लिखते हैं तो यह बताता है कि वह नाम उपलब्ध है या नहीं। यह वैसे ही है जैसे हम कोई ईमेल एकाउंट या फेसबुक आदि का एकाउंट बनाते हैं।
  • तीसरे चरण में Verification code डालकर वेरिफाई करते हैं।
  • चौथे चरण में अपने एकाउंट का पासवर्ड डालते हैं।
  • पाँचवे चरण में आपकी साइट बन जाने की सूचना प्राप्त होती है।

मैंने उपर्युक्त चरणों का प्रयोग करते हुए जो साइट बनाई है, उसका एड्रेस इस प्रकार है-
इसके बाद Thanks Take me to my moodle site को क्लिक करके अपनी मूडल साइट पर जाएँ।
इसके बाद आपकी साइट का एडिटर इस प्रकार खुलता है-

अब आप इसमें अपनी इच्छानुसार नए-नए कोर्स और स्टडी मैटिरियल जोड़ सकते हैं। इसमें Add a new course को क्लिक करने पर उससे संबंधित अनेक सूचनाएँ जोड़नी पड़ती हैं, जैसे-


कोर्स संबंधी सभी सूचनाएँ भरने और आवश्यका सामग्री अपलोड करने के पश्चात आपकी साइट पर आपका कोर्स पाठकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment