Total Pageviews

Sunday, September 11, 2022

कितने प्रकार की इंटेलिजेंस

 कितने प्रकार की इंटेलिजेंस

पेरेंट्स को समझना है कि इंटेलिजेंस का मतलब केवल मैथ्स और साइंस के सवाल कर पाना या सोशल स्टडीज को याद रख लेना भर नहीं है। एक्सपर्ट किसी भी व्यक्ति में आठ तरह की इंटेलिजेंस को देखते हैं जैसे -

1) स्पेशिअल (spatial) इंटेलिजेंस: इसमें पैटर्न्स को आडेंटीफाई करना, विजुअल्स को इन्टरप्रेट करना, ड्रॉ करना आदि आता है।
2) कायनेस्थेटिक इंटेलिजेंस: इसमें फिजिकल मूवमेंट और मोटर स्किल्स आती है जैसे स्पोर्ट्स में प्रवीण होना, कर के याद रख पाना, फिजिकल कोऑर्डिनेशन वाली चीजों जैसे डांस आदि में अच्छा होना शामिल है।
3) म्यूजिकल इंटेलिजेंस: इसमें रिदम और म्यूजिक का उपयोग, म्यूजिकल नोट्स आदि की पहचान शामिल है।
4) लिंगविस्टिक इंटेलिजेंस: यह भाषा, शब्दों, और लिखने से संबंधित है।
5) लॉजिकल-मेथेमेटिकल स्किल्स: यह मैथ्स, साइंस से संबंधित है।
6) इंटर-पर्सनल इंटेलिजेंस: इसमें स्ट्रॉन्ग इमोशनल इंटेलिजेंस, मनुष्यों के आपस में रिलेशन्स से संबंधित स्किल्स आती हैं।
7) इंट्रापर्सनल इंटेलिजेंस: इसमें खुद के अंदर देखने की क्षमता, अपनी खुद की ताकत और कमजोरियों को समझने की क्षमता, खुद के इमोशंस के लिए सेंसेटिव होना इत्यादि शामिल हैं।
8) नेचुरलिस्टिक इंटेलिजेंस: प्रकृति में पैटर्न्स और रिलेशन्स को देख पाने की क्षमता, बॉटनी, जूलॉजी, गार्डनिंग, कैंपिंग इत्यादि इसमें शामिल हैं।

स्रोत

दैनिक भास्कर

https://www.bhaskar.com/db-original/news/not-only-understanding-maths-and-science-but-being-emotional-is-also-a-kind-of-intelligence-130305622.html

No comments:

Post a Comment