Total Pageviews

Tuesday, August 6, 2024

इंटरनेट भाषाविज्ञान (Internet Linguistics)

 आज इंटरनेट पर भाषा के माध्यम से प्रस्तुत की जाने वाली सामग्री का इतना विशाल भंडार विकसित हो चुका है कि उसके भाषिक विश्लेषण के लिए इंटरनेट भाषा विज्ञान जैसे भाषा विज्ञान के क्षेत्र की भी बात की जाने लगी है। इसकी संकल्पना सर्वप्रथम डेविड क्रिस्टल (David Crystal) द्वारा दी गई थी। इंटरनेट भाषा विज्ञान का उद्देश्य इंटरनेट की तकनीक पर उपलब्ध विविध माध्यमों में हो रहे भाषा व्यवहार का भाषिक विश्लेषण करना है। इन विविध माध्यमों में ऑनलाइन एसएमएस, ईमेल, गेम, चैटिंग, कमेंट और विविध वेब पेज आदि पर किया जाने वाला सूचनाओं का आदान-प्रदान सभी आ जाते हैं। इन्हें कंप्यूटर के माध्यम से होने वाला संप्रेषण (computer-mediated communication (CMC)) भी कहा गया है।

इंटरनेट द्वारा संचालित माध्यमों पर प्रयुक्त भाषा सामान्य तरीके से वाचिक या लिखित रूप में अभिव्यक्त भाषा से भिन्न होती है। इस और संकेत करते हुए डेविड क्रिस्टल स्वयं कहते हैं-

"Netspeak is more than an aggregate of spoken and written features... it does things that neither of these other mediums do, and must accordingly be seen as a new species of communication".

No comments:

Post a Comment