Total Pageviews

Tuesday, August 20, 2024

भाषा और इलेक्ट्रानिक मीडिया (Language and Electronic Media)

 भाषा और इलेक्ट्रानिक मीडिया (Language and Electronic Media)

इलेक्ट्रानिक मीडिया को ब्रॉडकास्ट मीडिया (Broadcast media) भी कहा गया है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रिकॉर्ड की हुई सामग्री का विविध इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों, जैसे- रेडियो, टेलीविजन, फिल्म आदि का प्रयोग करते हुए व्यापक जन समूह में किया जाने वाला प्रसारण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत आता है। यह प्रसारण रिकॉर्ड की हुई सामग्री का भी हो सकता है अथवा तत्काल में चल रही घटनाओं का लाइव प्रसारण भी हो सकता है।

इलेक्ट्रानिक मीडिया के मुख्यतः दो पक्ष हैं- रेडियो और टेलीविजन। दोनों की अपनी-अपनी भाषिक विशेषताएँ होती हैं, जिन्हें निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत समझ सकते हैं-

§  रेडियो की भाषा (Language of Radio)

§  टेलीविजन की भाषा (Language of Television)

इन्हें क्लिक करके विस्तार से पढ़ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment