Total Pageviews

Tuesday, December 18, 2018

प्रोग्राम क्या है ?(What is Program)


प्रोग्राम
किसी उद्देश्य विशेष की पूर्ति के लिए बनाई गई कोई भी कार्य-योजना प्रोग्राम है। हम अपने दैनिक जीवन में भी प्रोग्राम बनाते हैं, जैसे – फिल्म देखने का प्रोग्राम, किसी स्थान विशेष पर भ्रमण करने का प्रोग्राम आदि। प्रोग्राम में कोई उद्देश्य होता है और उसे पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जाता है। कंप्यूटर में प्रोग्राम की अवधारणा भी इसी से जुड़ी हुई है। किसी कार्य (task) को पूर्ण करने लिए कंप्यूटर दिए जाने वाले चरणबद्ध आदेशों का समुच्चय प्रोग्राम है। कंप्यूटर प्रोग्राम में आदेश (commands) किसी डाटा का संसाधन करके समुचित आउटपुट प्रदान करने के लिए होते हैं। अत: प्रोग्राम –
                                                   

यह तो कंप्यूटर प्रोग्राम की एक सामान्य परिचयात्मक अवधारणा है। इसमें आदेश किस प्रकार के होंगे और उनके द्वारा कितने तरह की क्रियाएँ की जा सकेंगी, आदि प्रश्न भी महत्वपूर्ण होते हैं। इसके लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के कथन (statement) लिखे जाते हैं। संसाधन के दौरान दो प्रक्रियाओं में से किसी एक का चयन करने के लिए तार्किक संरचनाओं (logical structures) का निर्माण किया जाता है। कंप्यूटर प्रोग्राम निर्माण के लिए प्रयुक्त डाटा को भी कई टाइपों में बाँटा गया है। इन्हें आगे विस्तार से बताया जाएगा।

1 comment: