स्थिति निर्देशक तत्व (Deixis) – इसके अंतर्गत वे प्रयोग आते हैं, जिनके संदर्भार्थ पाठ के बाहर उक्ति के कथन के समय और परिवेश में होते हैं। इनके भी तीन भेद किए जाते हैं-
· व्यक्ति निर्देश (person) : मैं, तुम, वह, वे आदि। (वक्ता, श्रोता या वहाँ को लोगों को सूचित करने के लिए प्रयुक्त।
· स्थान निर्देश (place) : यहाँ, वहाँ, इधर, उधर आदि।
· समय निर्देश (time) : अब, तब, आज, अगले दिन आदि।
No comments:
Post a Comment