स्टॉप शब्दों को व्याकरणिक शब्द (Grammatical words) भी कहते हैं। इसमें वे शब्द आते हैं, जिनका कोशीय अर्थ नहीं होता बल्कि ये कोशीय अर्थ वाले शब्दों को आपस में जोड़कर वाक्य बनाने का काम करते हैं, जैसे- ने, को, क्या, तू, है आदि। इन शब्दों को स्टॉप शब्द NLP के क्षेत्र में कहा जाता है।
ये वाक्यों में बार-बार आते हैं। इस कारण मशीनी संसाधन के समय इन शब्दों को अलग कर दिया जाता है। जिस टूल के माध्यम से स्टॉप शब्दों को इनपुट पाठ से छाँटकर अलग कर दिया जाता है, उसे 'स्टॉप शब्द रिमूवर' (Stop Word Remover) कहते हैं।
No comments:
Post a Comment