निपात के बारे में पढ़ें
निपात अभ्यास :
मैं पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे गई थी। 
मेरी कक्षा सोमवार को नहीं होगी। 
उत्तर : 
§  मैं ही पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे गई
थी। 
§  मैं भी पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे गई
थी। 
§  मैं तो पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे गई
थी। 
§  मैं पुस्तक मेले में ही सुबह 10 बजे गई
थी। 
§  मैं पुस्तक मेले में भी सुबह 10 बजे गई
थी। 
§  मैं पुस्तक मेले में तो सुबह 10 बजे गई
थी। 
§  मैं पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे ही गई
थी। 
§  मैं पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे भी गई
थी। 
§  मैं पुस्तक मेले में सुबह 10 बजे तो गई
थी। 
§  मेरी कक्षा ही सोमवार को नहीं होगी। 
§  मेरी कक्षा भी सोमवार को नहीं होगी। 
§  मेरी कक्षा तो सोमवार को नहीं होगी। 
§  मेरी कक्षा सोमवार को ही नहीं होगी। 
§  मेरी कक्षा सोमवार को भी नहीं होगी। 
§  मेरी कक्षा सोमवार को तो नहीं होगी। 
इन वाक्यों में निपात जोड़कर नए वाक्य बनाएँ- 
§  आज दिल्ली में बहुत गर्मी है। 
§  परीक्षा के बाद मुझे अपने देश वापस जाना है। 
§  तुम बहुत मेहनत से पढ़ाई कर रहे हो। 
और पढ़ें-
 
 
 
No comments:
Post a Comment