इन वाक्यों को पदबंधों में तोड़कर क्रिया के आगे कोष्ठक में अन्विति के बारे में लिखें-
“भाषा वह
व्यवस्था है,
जिसके माध्यम से हम विचार करते हैं तथा अपने विचारों का आपस में
आदान-प्रदान करते हैं। हमारे मस्तिष्क में विचार, भाव और
सूचनाओं आदि का जो संग्रह होता है उसे भाषा की दृष्टि से अर्थ (Meaning) कहते हैं और उन्हें अभिव्यक्त करने के लिए हम ध्वनि (phone/sound) का प्रयोग करते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि भाषा वह व्यवस्था है जो ध्वनि
को अर्थ से जोड़ती है। इसे चित्र रूप में इस प्रकार से प्रदर्शित किया जा सकता है”
उत्तर :
जिसके माध्यम से[PH1] + हम [कर्ता][PH2] + विचार करते हैं[क्रिया][PH3] तथा[CC] आपस में[PH4] + अपने विचारों का आदान-प्रदान[PH5] + करते हैं। [क्रिया][PH6]
हमारे
मस्तिष्क में[PH1] + विचार, भाव और सूचनाओं आदि
का जो संग्रह [PH2] + [कर्ता] होता है [क्रिया][PH3] उसे [PH4] + भाषा की दृष्टि से[PH5] + अर्थ (Meaning)[PH6]+ कहते हैं [passive][PH7] और[CC] उन्हें[PH8] + अभिव्यक्त करने के लिए[PH9] + हम [कर्ता][PH10]
+ ध्वनि (phone/sound) का प्रयोग[PH11]
+ करते
हैं [क्रिया][PH12] ।
अतः[PH1] + हम[PH2] + कह सकते हैं [क्रिया][PH3] कि[CC] भाषा[PH4] + वह व्यवस्था[PH5] + है [क्रिया][PH6] जो[CC] ध्वनि को[PH7] +
अर्थ से[PH8] + जोड़ती है[क्रिया][PH9]।
इसे[PH1] + चित्र रूप में +[PH2] इस प्रकार से[PH3] + प्रदर्शित किया
जा सकता है[passive][PH4]
No comments:
Post a Comment