सुसंगतता (concordance)
किसी शब्द को उसके
वास्तविक व्यवहार में संदर्भ के साथ देखना सुसंगतता के अंतर्गत आता है। अंग्रेजी
में इसकी एक परिभाषा इस प्रकार से देख सकते हैं –
“An alphabetical index
of the principal words in a book or the works of an author with their immediate
contexts.”
(संदर्भ-
https://www.merriam-webster.com/dictionary/concordance)
कार्पस
भाषाविज्ञान में कार्पस में किसी भी शब्द के प्रयोग संबंधी संदर्भों को देखा जा
सकता है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर या टूल का प्रयोग किया जाता है,
जिसे ‘concordance tool’ कहते हैं। यह सॉफ्टवेयर किसी शब्द का इनपुट
देने पर कार्पस में उसके सभी प्रयोग वाले वाक्यों को एक साथ प्रस्तुत कर देता है।
जिन वाक्यों में वह शब्द पाया जाता है वे वाक्य ‘concordance
line’ कहलाते हैं। concordance
खोज का एक उदाहरण इस प्रकार से देखा जा सकता है-
(संदर्भ- https://www.researchgate.net/figure/2-Concordance-lines-of-the-personal-pronoun-you_fig1_315582723)
No comments:
Post a Comment