Total Pageviews

1140600

Thursday, February 21, 2019

चंकिंग


चंकिंग
चंकिंग पद-विच्छेदन स्तर की ही प्रक्रिया है। वाक्य में एक प्रकार्य को संपन्न करने वाले पद-समूहों को एक साथ चिह्नित करने की प्रक्रिया चंकिंग है। उस पद-समूह को चंक कहते हैं। यह कंप्यूटरविज्ञान से आई हुई अवधारणा है। कंप्यूटर की दृष्टि से परिभाषित करते हुए कहा गया है कि चंक वह सबसे छोटी इकाई है, जिसे संसाधित किया जा सकता है। सतही पद-विच्छेदन (Shallow Parsing) में वाक्य में एक-एक चंक को ही अलग-अलग किया जाता है। वाक्य में पदबंध ही चंक का कार्य करते हैं।

No comments:

Post a Comment