Total Pageviews

Monday, March 4, 2019

संगणकीय कोश (Computational lexicon)


संगणकीय कोश (Computational lexicon)
संगणक में डाटाबेस और प्रोग्राम के रूप में निर्मित कोश संगणकीय कोश कहलाता है। ऐसे कोश में संग्रह में से वांछित सूचनाओं की खोज, नई सूचना जोड़ना, किसी सूचना को मिटाना या उसका अद्यतन करना अत्यंत सरल होता है। इनके दो प्रकार किए जा सकते हैं-
·       ऑनलाइन- जिनका प्रयोग इंटरनेट की सहायता से होता है।
·       कंप्यूटर-आधारित- जिनका प्रयोग कंप्यूटर पर इंस्टॉल करके होता है।
संगणकीय कोश के दो पक्ष हैं-
डाटाबेस और प्रोग्राम ।
(क) डाटाबेस- इसमें शब्द, उनके अर्थ और व्याकरणिक सूचनाएँ टेबल में संग्रहीत रहती हैं, जैसे-
Table1
ID
HIndi word
Gr Inf
English Word
English word 2
2
लड़का
NN
Boy
3
अच्छा
JJ
Good
Nice
4
जाना
VM
go
5
घर
NN
house
home
6
है
AUX
is
इसके लिए किसी डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग किया जाता है।
(ख) प्रोग्राम- इसके अंतर्गत कोश का अंतरापृष्ठ और सूचना प्राप्ति का कोड आता है। प्रोग्राम के विकास के लिए किसी-न-किसी प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग किया जाता है। सूचना प्राप्ति का कोड कोश की मशीनी प्रक्रिया के अनुसार होता है। एक संगणकीय कोश प्रोग्राम की मशीनी प्रक्रिया इस प्रकार होगी-
इनपुट शब्द --> डाटाबेस में खोज --> शब्द मिलने पर संबंधित सूचनाओं का संग्रह एवं प्रस्तुति --> शब्द नहीं मिलने पर अप्राप्ति की सूचना।
संगणकीय कोश के अंतरापृष्ठ में इनपुट और आउटपुट के लिए स्थान खोज और अन्य निर्देशों के लिए बटन होते हैं, जैसे-

संगणकीय कोश के बिना कोई भी भाषा से संबंधित नियम आधारित प्रणाली नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि इसी में शब्द और उनसे जुड़ी सूचनाएँ संग्रहीत होते हैं। वैसे स्वतंत्र रूप से प्रयोग के लिए भी संगणकीय कोश बनाए जाते हैं। ये शब्दकोश कंप्यूटर आधारित और इंटरनेट आधारित (ऑनलाइन) दोनों प्रकार के होते हैं।

No comments:

Post a Comment