सूचना और अधिसूचना (Notice and Notification)
औपचारिक क्रियाकलापों में किसी कार्य, घटना, वस्तु, स्थिति, प्रक्रिया आदि के बारे में दी जाने वाली जानकारी सूचना है। इसमें संबंधित व्यक्ति केवल उसके बारे में जान लेता है।
जब किसी कार्य, घटना, नियम या प्रक्रिया आदि के संबंध में ऐसी सूचना जारी की जाए, जिसका प्रयोग बाद में संदर्भ (reference) के लिए किया जा सके, तो वह अधिसूचना होती है।
उदाहरण-
सूचना
मोहन कुमार की दिनांक ..... को पीएचडी मौखिकी आयोजित है।
अधिसूचना
मोहन कुमार को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाती है।
No comments:
Post a Comment