कृत्रिम बुद्धि क्या है? (What is Artificial Intelligence- AI)
पूर्वज्ञान के आधार पर नवीन परिस्थितियों में
समुचित निर्णय लेने की क्षमता बुद्धि (Intelligence) कहलाती
है। यह बुद्धि जब मशीन में कृत्रिम रूप से स्थापित की जाती है तो उसे कृत्रिम
बुद्धि (AI) कहते हैं। यहाँ कृत्रिम रूप से स्थापित करने का
यहां तात्पर्य यह है कि किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समूह द्वारा कुछ पूर्व
निर्धारित डेटा अथवा ज्ञान के आधार पर मशीन में यह क्षमता विकसित की जाती है। इसके
लिए मशीन में पूर्व डेटा के आधार पर सीखने की क्षमता स्थापित की जाती है, जिसे तकनीकी रूप से मशीनी अधिगम (ML) कहते हैं।
कृत्रिम बुद्धि के घटक
कृत्रिम बुद्धि के अंतर्गत मुख्य रूप से निम्नलिखित घटक क्षेत्र आते हैं-
§
मशीनी अधिगम (Machine
Learning)
§
गहन अधिगम (Deep
Learning)
§
डेटा विज्ञान (Data
Science)
§
ज्ञान निरूपण (Knowledge
Representation)
§
कंप्यूटर दृष्टि
(Computer Vision)
§
प्राकृतिक भाषा संसाधन
(NLP)
आदि।
इसके बारे में निम्नलिखित लिंकों पर और जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं-
§
कृत्रिम
बुद्धि (AI) : परिचय
§
क्या
है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस? (BBC)
§
क्या
इंसानी बुद्धिमत्ता का स्वर्णयुग आ चुका है?
§
आर्टिफ़िशियल
इंटेलिजेंस की एबीसीडी
इसके प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित जानकारी के
लिए नीचे हाइपर लिंक किए गए उनके नामों को क्लिक करें-
§ मशीनी अधिगम (Machine Learning-ML)
§ गहन अधिगम (Deep Learning)
§ डेटा विज्ञान (Data Science)
§ ज्ञान निरूपण (Knowledge Representation)
§ कंप्यूटर दृष्टि (Computer Vision)
जो हाइपरलिंक नहीं हैं, उन्हें शीघ्र ही
हाइपरलिंक किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment