Total Pageviews

1139308

Tuesday, May 9, 2023

अभिगम /प्रविधि (Approach/Method) के आधार पर मशीनी अनुवाद (MT) के प्रकार

 अभिगम /प्रविधि (Approach/Method) के आधार पर मशीनी अनुवाद (MT) के प्रकार

अभिगम /प्रविधि (Approach/Method) के आधार पर मशीनी अनुवाद के मुख्यतः दो प्रकार किए जा सकते हैं- नियम आधारित (Rule Based) और कॉर्पस आधारित (Corpus Based)। इन दोनों के संयोग से एक तीसरा प्रकार भी निर्मित होता है, जिसे संकर(Hybrid) कहते हैं। अतः मशीनी अनुवाद के निम्नलिखित तीन प्रकार किए जा सकते हैं-

नियम आधारित (Rule Based)

कॉर्पस आधारित (Corpus Based)

संकर(Hybrid)

इनके भी कुछ उपभेद किए जाते हैं, जिनके बारे में संक्षेप निम्नलिखित लिंकों पर जाकर समझ सकते हैं-

No comments:

Post a Comment