Total Pageviews

Tuesday, May 9, 2023

लक्ष्य पाठ सृजन (Target Text Generation)

 लक्ष्य पाठ सृजन (Target Text Generation)

 मशीनी अनुवाद प्रणाली द्वारा स्रोत भाषा के वाक्य में आए हुए शब्दों तथा उनकी वाक्य संरचना का लक्ष्य भाषा में अंतरण कर लेने के पश्चात लक्ष्य भाषा के पाठ का सृजन किया जाता है

 अंतरण के बारे में ऊपर चर्चा की गई जिसे निम्नलिखित लिंक पर पढ़ा जा सकता है-

 इसमें अंतरण द्वारा निम्नलिखित अंग्रेजी वाक्य निर्मित हो चुका है-

Boy his home will go.

 अब इस वाक्य का लक्ष्य भाषा में इस प्रकार से सृजन कर लिया जाएगा –

Boy will go his home.

इसके पश्चात पश्च संसाधनकी बारी आती है, जिसके बारे में निम्नलिखित लिंक पर विस्तार से पढ़ सकते हैं-

No comments:

Post a Comment