Total Pageviews

Tuesday, May 9, 2023

मशीनी अनुवाद में अंतरण (Transfer in MT)

     अंतरण मशीनी अनुवाद की वह प्रक्रिया है, जिसमें स्रोत भाषा के पाठ को लक्ष्य भाषा के पाठ में परिवर्तित कर दिया जाता है इसके निम्नलिखित उपभोग किए जा सकते हैं-

 शब्द अंतरण (Lexical Transfer)

 इसके अंतर्गत स्रोत भाषा के शब्दों की जगह लक्ष्य भाषा के शब्दों का चयन कर लिया जाता है जैसे

 लड़का  : Boy

 अपने    : his

 घर       : home

 जाएगा  : will go

 संरचना अंतरण (Structural Transfer)

 इसके अंतर्गत स्रोत भाषा के पाठ में आए हुए वाक्यों की संरचना के अनुसार लक्ष्य भाषा के पाठ में रखे जाने वाले वाक्यों की संरचना का चयन किया जाता है जैसे-

 लड़का अपने घर जाएगा => Boy his home will go.

इससे पहले स्रोत भाषा के पाठ पर पाठ विश्लेषण संबंधी कई प्रक्रियाएँ की जाती हैं, जिनमें प्रयुक्त घटकों और प्रक्रियाओं के बारे में निम्नलिखित लिंकों पर पढ़ सकते हैं-

§  रूपसर्जक (Morph Generator)  & रूपविश्लेषक (Morph Analyzer)

https://lgandlt.blogspot.com/2019/02/blog-post_21.html

§  Tagging (टैगिंग) Tag set

https://lgandlt.blogspot.com/2016/11/blog-post.html

§  पदबंध चिह्नन (Phrase Marking) और चंकिंग (Chunking)

https://lgandlt.blogspot.com/2020/01/phrase-marking-chunking.html

§  पद-विच्छेदन (Parsing)

https://lgandlt.blogspot.com/2020/01/phrase-marking-chunking.html

§  पद-विच्छेदन और पद-विच्छेदन की प्रक्रिया (Parsing a...

§  पद-विच्छेदन के प्रकार (Types of Parsing)

§  नामपद अभिज्ञानक (Name Entity Recognizer : NER)

 

No comments:

Post a Comment