Total Pageviews

Tuesday, December 19, 2017

सूचना : SCONLI-12

सूचना
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग में 27-28 जनवरी 2018 को आयोजित 12वें Students’ Conference of Linguistics in India’ (SCONLI-12) हेतु सारांशों की स्वीकृति की सूचना ई-मेल के माध्यम से सभी संबंधित को भेजी जा चुकी है। पूर्ण शोधपत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि 06-01-2018 है। पूर्ण शोधपत्रों को उनके प्राप्त होने के क्रम में प्रकाशित किया जाएगा। 06-01-2018 के बाद प्राप्त होने वाले शोधपत्रों का प्रकाशन संभव नहीं होगा।
सम्मेलन में सहभागिता के लिए गूगल फॉर्म निर्मित किया गया है, जिसका लिंक इस प्रकार है- https://goo.gl/Aaxfo6
सभी शोधपत्र प्रस्तुतकर्ताओं तथा सहभागिता हेतु इच्छुक विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को सूचित किया जाता है कि 06-01-2018 तक इस लिंक पर सहभागिता फॉर्म में सभी सूचनाएँ भरकर submit करें। इसके लिए QR कोड का भी प्रयोग किया जा सकता है-
पंजीयन शुल्क:
•  ` 500/- (गैर-शोधवृत्ति विद्यार्थियों/शोधार्थियों के लिए)
` 800/- (शोधवृत्ति प्राप्त विद्यार्थियों/शोधार्थियों के लिए)
  $ 30/- (विदेशी प्रतिभागियों के लिए)
आयोजक :
(1) महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा
(2) केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL), मैसूर
प्रायोजक : बैंक ऑफ इंडिया (प्रस्तावित)

QR कोड-


1 comment: