निकटस्थ अवयव विश्लेषण (IC
Analysis)
हिंदी में इसे 'सन्निहित घटक विश्लेषण' भी कहते हैं।
इसका अंग्रेजी में पूरा नाम Immediate Constituent Analysis है। इसका प्रतिपादन एल. ब्लूमफील्ड द्वारा किया गया। यह वाक्य विश्लेषण
की पद्धति है। वाक्य में शब्द या पद एक के बाद एक क्रम से आते हैं। अतः उन्हें देखकर
यह बताना कठिन है कौन-सा शब्द/पद वाक्य किस दूसरे शब्द/पद से प्रकार्य की दृष्टि से
जुड़ा हुआ है। ब्लूमफील्ड ने संरचना और प्रकार्य की दृष्टि से आपस में जुड़े हुए शब्दों/पदों
और पदबंधों को अलग-अलग चिह्नित करने जो पद्धति विकसित की वही IC Analysis कहलाई। इसमें सबसे पहले एक से अधिक उन शब्दों/पदों को एक साथ समूह में प्रदर्शित किया
जाता है, जो एक पदबंध का निर्माण करते हैं। इसके बाद सभी पदबंधों को उद्देश्य
और विधेय (subject and predicate) के क्रम में आपस में जोड़ दिया
जाता है।
कुछ वाक्यों में निकटस्थ
अवयव विश्लेषण के उदाहरण इस प्रकार हैं-
No comments:
Post a Comment