भाषा और कंप्यूटर
भाषा क्या है?
(परिभाषा, विशेषताएँ)
कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर की संरचना-
इनपुट à प्रोसेसिंग (+मेमोरी) à आउटपुट
हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर (सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)
कंप्यूटर की भाषा- बाइनरी (0 = off ,1 = on)
मानव भाषा और कंप्यूटर भाषा
असीमित सीमित
विविधतापूर्ण रचनाएँ केवल तार्किक रचनाएँ
कई स्तर एक ही
स्तर
माध्यम (मनुष्य:
रचनात्मकता) माध्यम (कंप्यूटर-नहीं)
मानव भाषाओं का कंप्यूटर
पर अनुप्रयोग
(क) टंकण (Typing)- qwerty कीबोर्ड। अंग्रेजी और अंग्रेजी जैसी
भाषाओं के लिए उपयोगी जिनकी लिपि रोमन है। हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओं के
लिपिचिह्न आरोपित होते हैं। qwerty कीबोर्ड पर अन्य लिपियों
के प्रयोग की व्यवस्था कीबोर्ड लेआउट कहलाती है। देवनागरी के लिए-(1) इनस्क्रिप्ट
(2) फोनेटिक (3) रेमिंगटन (4) टाइपराइटर आदि कीबोर्ड लेआउट उपलब्ध हैं। कीबोर्ड
लेआउट देखें-
(ख) फॉन्ट परिवर्तन – यूनिकोड से पहले हिंदी टाइपिंग के लिए अनेक फॉन्ट विकसित
किए गए थे। इस कारण देवनागरी में टाइप की गई सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान
पर भेजे जाने की स्थिति उसे देख पाने में समस्या होती थी, जैसे- कृतिदेव (krutidev) में टाइप की हुई सामग्री को शिवा (shiva) फॉन्ट वाले
कंप्यूटर में नहीं देखा जा सकता।
(ग) प्राकृतिक भाषा
संसाधन (Natural Language Processing)
कंप्यूटर में मानव
भाषाओं के अनुप्रयोग की प्रक्रिया का नाम प्राकृतिक भाषा संसाधन (NLP) है। इसके दो उपक्षेत्र हैं- वाक्
संसाधन (Speech Processing) और पाठ संसाधन (Text
Processing)। इसके लिए डाटाबेस प्रबंधन और प्रोग्रामिंग का ज्ञान
होना आवश्यक है।
प्राकृतिक भाषा संसाधन
के कई अनुप्रयोग क्षेत्र हैं-
1.
मशीनी
अनुवाद (Machine Translation)
2.
प्रकाशिक
अक्षर पहचान (Optical Character Recognition)
3.
पाठ से
वाक् और वाक् से पाठ (Speech-to-Text and
Text-to-Speech)
4.
सूचना
प्रत्ययन (Information Extraction and
Information Retrieval)
5.
पाठ
सारांशीकरण (Text Summarization)
6.
संगणकीय
कोशकला और संगणकीय कोशविज्ञान (Computational
Lexicography and Computational Lexicology)
7.
संगणक
साधित भाषा अधिगम (Computer Assisted
Language Learning)
8.
प्रश्न
उत्तर प्रणालियाँ (Question Answer
Systems)
9.
भाषा
पठन और लेखन सहयोग (Language Reading and
Writing Adds)
10.
कृत्रिम
बुद्धि (Artificial Intelligence)
विस्तार से पढ़ें-
https://lgandlt.blogspot.in/2016/11/blog-post_13.html?m=0
No comments:
Post a Comment