Total Pageviews

Thursday, December 17, 2020

भाषा और भाषाविज्ञान (Language and Linguistics)

इससे पूर्व पढ़ें-

1. भाषा क्या है? (What is Language)

2. एक व्यवस्था के रूप में भाषा (Language as a System)

.................

भाषा और भाषाविज्ञान (Language and Linguistics)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है भाषाविज्ञान भाषा का विज्ञान है। इसके अंतर्गत भाषा में पाई जाने वाली इकाइयों और उनके साथ प्रयुक्त नियमों का अध्ययन वैज्ञानिक दृष्टि से किया जाता है। ऊपर की चर्चा में हम लोगों ने देखा कि भाषा एक बहुस्तरीय व्यवस्था है। भाषा की व्यवस्था अत्यंत जटिल होती है और इसमें कोई एक व्यवस्था काम नहीं करती, बल्कि कई छोटी-छोटी उपव्यवस्थाएँ काम करती हैं। उपव्यवस्थाओं के अनुरूप ही भाषाविज्ञान की कुछ शाखाएँ (या अंग) हैं, जिनमें भाषा का अध्ययन किया जाता है। भाषा की उपव्यवस्थाओं को इस प्रकार से देख सकते हैं-
भाषा में पाई जाने वाली उपव्यवस्थाओं को भाषावैज्ञानिक अध्ययन की दृष्टि से स्तर कहते हुए भाषा की इकाइयों और उनके अध्ययन के चार स्तरों को इस प्रकार से समझ सकते हैं-

भाषा की उपव्यवस्थाओं के अनुसार उनका अध्ययन करने वाली भाषाविज्ञान की शाखाओं को इस प्रकार से देख सकते हैं-

चूँकि भाषा का कार्य ध्वनि/स्वन को अर्थ से जोड़ना है। अतः इन दोनों को समझे बिना भाषा की व्यवस्था को पूरी तरह से नहीं समझ सकते हैं। अतः इन्हें भी सम्मिलित करते हुए भाषा की उपव्यवस्थाओं के अनुसार उनका अध्ययन करने वाली भाषाविज्ञान की शाखाओं को इस प्रकार से देख सकते हैं-

यही संपूर्ण सैद्धांतिक भाषाविज्ञान है। इसकी शाखाओं /अंगों और उनकी विषयवस्तु को उपर्युक्त चित्र में समझ सकते हैं।





No comments:

Post a Comment