Total Pageviews

1137977

Saturday, September 18, 2021

भाषा शिक्षण में निदानात्मक परीक्षण (diagnostic test)

 भाषा शिक्षण में निदानात्मक परीक्षण (diagnostic test) करते हैं। भाषा शिक्षण के क्रम में कौन सी भाषा तृतीया छात्र कर रहा है। इसमें यह देखते हैं। कि भाषा अधिगम में किन क्षेत्रों को छात्र सीख नहीं पाया भाषा अधिगम में क्या कमी रह गई है।, जैसे-- यदि कोई छात्र बोले-  मैं किया हूं”  तो हम यह जान पाते हैं। कि हिंदी शिक्षण में ने के प्रयोग के अधिगम की कमी रह गई है। इस का मानक रूप होगा-  मैंने किया है

No comments:

Post a Comment