Total Pageviews

Saturday, December 31, 2022

आवाज भी अपनी एक पहचान है

 BBC विशेष

यूनिवर्सिटी ऑफ़ मोंटपेलियर में भाषा विज्ञान की शोधकर्ता मेलिसा बरकत डिफ्राड्स का कहना है कि आप अपनी आवाज़ के ज़रिये शब्दों को बोलते हैं और इसके ज़रिये जानकारियां भी साझा करते हैं, लेकिन इसके अलावा यह न केवल आपके बायोलॉजिकल स्टेटस के बारे में बताती है, बल्कि आपके सामाजिक रुतबे के बारे में भी बताती है.

कि कुछ लहजे दूसरों की तुलना में अधिक आकर्षक होते हैं?

काफ़ी समय तक यह सोचा जाता था कि जिस तरह से भारी आवाज़ राजनेताओं को लोकप्रिय बना देती है, उसी तरह इसकी वजह से पुरुष भी आकर्षक हो जाते हैं.

मेलिसा बरकत डिफ्राडस कहती हैं कि "पुरुषों में मौजूद टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का उनकी आवाज़ के भारीपन से विपरीत संबंध है, यानी अगर किसी की आवाज़ भारी है तो उसके अंदर टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम है."

"हम जानते हैं कि टेस्टोस्टेरोन से पुरुषों को बहुत फ़ायदा होता है. यहाँ तक कि उनकी प्रजनन क्षमता भी इसमें शामिल है." अगर किसी पुरुष की आवाज़ भारी है, तो उसे अधिक यौन साथी मिलेंगे और उसके यहाँ बच्चे भी ज़्यादा पैदा हो सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि अपनी आवाज़ में भारीपन के ज़रिये यानी लहजे और आवाज़ के ज़रिए एक पुरुष अपने साथी को अपनी क्षमता का संकेत दे सकता है. इसका मतलब यह है कि उस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम भी अच्छा है और वह बहुत आक्रामक और प्रभावशाली है और उसके पास नेतृत्व कौशल भी मौजूद है.'

भारी आवाज़ वाले पुरुष

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

महिलाओं को आकर्षित करती है भारी आवाज़?

यही कारण है कि आजकल बायोलॉजिस्ट कहते हैं कि भारी या गहरी आवाज़ महिलाओं को आकर्षक लगती हैं. इस परिकल्पना के आधार पर, क्या हम यह सिद्ध कर सकते हैं कि वह क्या चीज़ है, जो महिलाओं की आवाज़ को आकर्षक बनाती है?

जब दुनिया भर में अलग-अलग आवाज़ों की जांच की गई, तो पाया गया कि ऐसी महिलाएं जिनकी आवाज़ की पिच ज़्यादा होती है, उन्हें जल्दी पार्टनर मिलते हैं.

यह भी सच है कि युवतियों की आवाज़ की पिच ज़्यादा होती है और इससे ज़ाहिर होता है कि इससे उनकी उम्र और उनकी ख़ूबसूरती के बारे में भी पता चलता है.

इस संबंध में हुए शोध में यह बात भी सामने आई है कि महिलाएं डेट्स पर अपनी आवाज़ की पिच बढ़ाती थीं लेकिन पिछले कुछ सालों में कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें बदलाव आ रहा है. यानी महिलाएं किसी आकर्षक व्यक्ति के सामने अपनी आवाज़ हल्की कर लेती हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ ल्योन में एक बायोकौस्टेशन कटारजीना पिसासिंकी ने एक अध्ययन किया जिसमें कुछ महिलाओं ने एक निश्चित व्यक्ति से छह मिनट तक बात की और उनके पास उस व्यक्ति को पसंद नापसंद करने के लिए एक डिवाइस मौजूद थी. इसके अलावा उनकी आवाज़ भी रिकॉर्ड की जा रही थी.

कतार्ज़ीना पिसांस्की ने अपनी आवाज़ों की तुलना उनकी ख़ुद की आवाज़ की बेसलाइन से की और उन्हें यह रिज़ल्ट मिला कि जो पुरुष उन्हें पसंद आये उनके सामने उन्होंने अपनी आवाज़ हल्की कर ली और जो लोग पसंद नहीं आए उनके सामने अपनी आवाज़ की पिच ऊंची कर ली.

उन्होंने यह भी पाया कि पुरुषों ने भी ऐसी महिलाओं को ज़्यादा पसंद किया जिनकी आवाज़ कोमल थी.

इसी तरह के एक अन्य अध्ययन में फ्रांसीसी पुरुषों और महिलाओं की आवाज़ों की जांच की गई और पाया कि फ्रांसीसी पुरुषों को वो महिलायें ज़्यादा आकर्षक लगीं, जिनकी आवाज़ गहरी थी या कम पिच वाली थी.

मेलिसा बरकत डिफ्राड्स कहती हैं, "लंबे समय तक हम इस भ्रम में रहे और अब हमें इस बारे में सांस्कृतिक तौर पर बदलाव भी दिखाई दे रहा है, जो बहुत दिलचस्प है क्योंकि जो चीज़ हमने फ्रांसीसी पुरुषों में देखी, वह मैंने इससे पहले अन्य संस्कृतियों में नहीं देखी.'

पूरा आर्टिकल देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

https://www.bbc.com/hindi/magazine-64030904

No comments:

Post a Comment