Total Pageviews

Friday, December 16, 2022

ChatGPT

 क्या है ChatGPT, जिसके सामने गूगल भी फीका पड़ा?

जवाब : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काम करने वाली कंपनी OpenAI ने एक नया चैटबॉट बनाया है। चैटबॉट यानी मशीन से चैट करना, लेकिन इसमें आपको इंसान से बात करने जैसी फीलिंग आएगी। इसका नाम है ChatGPT यानी जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर।

यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसके साथ आप इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं। यानी आप उससे कुछ भी पूछोगे तो वो आपको इंसानों की तरह डिटेल में लिखकर उस सवाल का जवाब क्रिस्प तरीके से देगा। यह काफी एक्यूरेट होगा। इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है।

ओपन AI उन कई कंपनियों, लैब्स और इंडिपेंडेट रिर्सचर में शामिल है, जो ज्यादा मॉडर्न चैटबॉट बनाने पर काम कर रहे हैं। ये सिरी या अलेक्सा जैसे डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेंगे। लोगों की बात को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। ज्यादा काम निपटा सकेंगे। यूजर्स को भरोसा है कि नए चैटबॉट गूगल या बिंज जैसे इंटरनेट सर्च इंजन की जगह ले सकते हैं।

स्रोत-

https://www.bhaskar.com/db-original/explainer/news/chatgpt-vs-google-search-engine-comparison-explained-130687419.html

से साभार...

1 comment:

  1. ChatGPT Killed Google Web Stories - चैट जीपीटी ने गूगल वेब स्टोरीज को खतरा

    ChatGPT Create Account

    ReplyDelete