ध्वनि और स्वन (Sound and Phone)
हमारे कानों द्वारा महसूस की जा सकने वाली कोई भी आवाज ‘ध्वनि’ है, जबकि केवल किसी मानव भाषा में प्रयुक्त ध्वनि ‘स्वन’ है। अतः दूसरे शब्दों में ध्वनि के अंतर्गत सभी प्रकार की आवाजें आती हैं, जैसे- पंखे की आवाज, चिड़िया की आवाज, गाड़ी की आवाज, पटाखे की आवाज और किसी व्यक्ति के बोलने से उत्पन्न होने वाली आवाज। ‘स्वन’ के अंतर्गत केवल भाषा वाली ध्वनियाँ आती हैं, अतः उपर्युक्त उदाहरणों में से स्वन के अंतर्गत केवल ‘किसी व्यक्ति के बोलने से उत्पन्न होने वाली आवाज’ ही आएगी।
इस प्रकार ध्वनि और स्वन के अंतर को एक वेन आरेख के माध्यम से हम इस प्रकार से दर्शा सकते हैं-
हम भाषा व्यवहार में जिन ध्वनियों का प्रयोग करते हैं, उन्हें भाषावैज्ञानिकों को द्वारा ‘स्वन’ कहा गया है, जिससे इन्हें अन्य सभी प्रकार की ध्वनियों से अलग किया जा सके।
No comments:
Post a Comment