सी. शार्प एक आधुनिक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका विकास
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किया गया है। यह अपने समय की सुप्रसिद्ध प्रोग्रामिंग भाषा
सी. से ही विकसित आधुनिक रूप है।
इसी
कारण इसे सी. परिवार की भाषा भी कहा जाता है। इसका विकास विशेष रूप से डॉट नेट
फ्रेमवर्क पर काम करने के लिए किया गया है। सी. शार्प प्रोग्रामिंग भाषा को पहली
बार सन 2002 में प्रस्तुत
किया गया था। इसका सबसे आधुनिक संस्करण C#
8 है, जिसे सन 2019 में जारी किया गया है।
यद्यपि वर्तमान में जावा और पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का प्रचलन
बढ़ता जा रहा है, किंतु इसके बावजूद सी. शार्प प्रोग्रामिंग भाषा विश्व की सर्वाधिक
प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है। आज भी इसका प्रयोग विश्व भर में ढेर
सारे लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रोग्रामिंग करना सरल है। साथ ही यह
अनेक प्रकार के प्लेटफार्म पर प्रयुक्त होने वाले एप्लीकेशन के विकास की सुविधा
प्रदान करती है। इसके माध्यम से निम्नलिखित प्रकार के एप्लीकेशनों का विकास किया
जा सकता है-
§ डेस्कटॉप
एप्लीकेशन ( विंडोज लाइनेक्स एक आदि किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए)
§ मोबाइल
एप्लीकेशन ( एंड्राइड विंडोज मैक आदि के लिए)
§ वेब
एप्लीकेशन
§ वेब सर्विस
और वेबसाइट
§ गेम्स
§ डेटाबेस
एप्लीकेशन
आदि ।
No comments:
Post a Comment