Total Pageviews

Monday, June 20, 2022

सी.शार्प में प्रोग्राम बनाना (Developing Program in C#)

 सी शार्प में प्रोग्राम बनाने के लिए सर्वप्रथम स्टार्ट बटन या सर्च बार में जाकर विजुअल स्टूडियो 2022 खोलें। उस में खुलने वाली विंडो में 'Create a new Project' को क्लिक करें। इसके बाद नीचे दी गई विंडो खुलती है, जिसमें कुछ चीजों का चयन करना होता है इनमें से पहला चयन प्रोग्रामिंग भाषा का होता है, जिसमें निम्नलिखित प्रकार से सी. शार्प का चयन करें-



इसके आगे कुछ प्लेटफार्म का चयन करना होता है जिसके लिए प्रोग्राम बनाया जा रहा है इसमें अभी विंडोज क्लिक करके छोड़ा जा सकता है इसी प्रकार दूसरी चीजें भी आवश्यकता अनुसार सुनी जा सकती है अथवा उन्हें छोड़ा जा सकता है सी शार्प चुन लेने के पश्चात 'Project Templates' के अंतर्गत विंडोज फॉर्म ऐप का चयन करें तथा नीचे Next दबाएं -


अब नए प्रोजेक्ट की विंडो खुलती है जिसमें अपने प्रोजेक्ट का नाम उसे सेव किए जाने का स्थान तथा सलूशन नाम आदि का चयन किया जाता है इसमें अपनी सुविधा के अनुसार नामों  और स्थान का चयन करें तथा क्रिएट को क्लिक करें मैंने यहां पर प्रोजेक्ट नेम 'Hello World' रखा है-



अब हमारी प्रोग्रामिंग के लिए होम विंडो तैयार है जिसमें सबसे पहले हमेंफार्म-1’ नाम से एक विजुअल इंटरफेस मिलता है| इसी पर टूलबॉक्स से विभिन्न कंट्रोल्स को लेते हैं तथा उन्हें डबल क्लिक करके कोड विंडो में जाकर कोडिंग करते हैं -


इसमें प्रोग्रामिंग आरंभ करने के लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों का ज्ञान आवश्यक है-

§  ToolBox

§  Solution Explorer

§  Properties Window

इन्हें क्लिक करके इनके बारे में विस्तार से पढ़ें |

No comments:

Post a Comment