विंडो की बाईं तरफ एक टूल बॉक्स होता है इसमें विंडोज एप्लीकेशन डिजाइन से
संबंधित सभी कंट्रोल दिए रहते हैं। यदि यह दिख न रहा हो तो View मीनू में जाकर Toolbox
पर
क्लिक करें या ctrl + X दबाएँ। इसमें कंट्रोलों को समूहों (groups) में रखा गया है, जो
निम्नलिखित हैं:
Data, Components,
Containers, Windows Forms, Common Controls, WPF Interoperability, Reporting,
Visual Basic Power Packs और General । इनमें से ‘Common Controls’ पर क्लिक करके
आवश्यक कंट्रोल्स को प्राप्त किया जा सकता है। इसका स्वरूप इस प्रकार है:
एक सामान्य प्रोग्राम के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले इनमें से आवश्यक कंट्रोल्स के बारे में पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक को क्लिक करें-
No comments:
Post a Comment