Total Pageviews

Monday, June 20, 2022

सी. शार्प में मेथड (Method in C#)

 

मेथड कोड का एक ब्लॉक होता है। इसका एक नाम होता है। हम प्रोग्राम में मेथड के नाम का प्रयोग करते हुए कोड को कहीं और से भी रन कर सकते हैं। एक मेथड में डाटा को पास किया जा सकता है और आउटपुट के रूप में इससे डाटा लिया भी जा सकता है। कोई भी मेथड क्लास का फंक्शन सदस्य है। किसी भी मेथड के दो भाग होते हैं: method header और method body

निम्नलिखित बातों के साथ मेथड हेडर मेथड के characteristic को विशेषीकृत करता है:

Ø  क्या मेथड डाटा रिटर्न करता है? यदि हाँ तो किस प्रकार का?

Ø  मेथड का नाम

Ø  एक मेथड को किसी जगह पर दूसरे मेथड से किस प्रकार का डाटा पास किया जा सकता है और उस डाटा को कैसे व्यवहृत किया जाएगा?

मेथड बॉडी में संसाधन हेतु किया गया कोड (executable code) कथनों का क्रम (sequence of statements) होता है। मेथड बॉडी में संसाधन का कार्य प्रथम कथन से आरंभ होता है और क्रमश: आगे बढ़ता है। मेथड के स्वरूप को हम निम्नलिखित चित्र द्वारा समझ सकते हैं:



No comments:

Post a Comment