सी. शार्प में string चरों की अनेक विशिष्ट प्रापर्टियाँ और मेथड होते हैं। आवश्यकतानुसार हम प्रोग्राम में उनका प्रयोग करते हैं। किसी स्ट्रिंग चर की सभी प्रापर्टियों और मेथडों को देखने के लिए एक स्ट्रिंग चर को declare कर उसके बाद डॉट (.) दबाएँ, उसके बाद ‘IntelliSense List’ इस प्रकार आ जाएगी :
इसमें scroll bar को सरकाते
हुए हम सभी को देख सकते हैं। इस सूची में properties
और
methods दोनों सम्मिलित
हैं। इनमें जिस नाम के बाद ‘()’ का प्रयोग
आवश्यक होता है वह ‘method’ होता है और
जिसका प्रयोग साधारण रूप में केवल नाम देकर कर लिया जाता है वह ‘property’ होती है।
सी. शार्प में स्ट्रिंग संचालन से संबंधित कुछ प्रमुख मेथड इस प्रकार हैं-
§ Trim( )
इन्हें क्लिक करके उनके प्रयोग की विधि एवं आवश्यक कोड देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment